मुजफ्फरपुर : 12695 नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंपा

डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने इनमें 12695 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों से संबंधित फोल्डर निगरानी को उपलब्ध करा दिया गया है। 13759 में 1064 ऐसे शिक्षक हैं जो या तो मृत हो गए या बर्खास्त हो गए या वेतन बंद के साथ उनपर कार्रवाई चल रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:48 PM (IST)
मुजफ्फरपुर : 12695 नियोजित शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंपा
13759 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की मांग निगरानी द्वारा लगातार की जा रही है।

मुजफ्फरपुर, जासं। छह वर्ष पूर्व बहाल हुए 13759 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की मांग निगरानी द्वारा लगातार की जा रही है। डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने इनमें 12695 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों से संबंधित फोल्डर निगरानी को उपलब्ध करा दिया गया है। 13759 में 1064 ऐसे शिक्षक हैं, जो या तो मृत हो गए या बर्खास्त हो गए या वेतन बंद के साथ उनपर कार्रवाई चल रही है। इसकी जानकारी विभाग को भी दे दी गई है। डीपीओ ने बताया कि पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान अन्तर्गत वर्ष 2006 से 2015 की अवधि में नियुक्त शिक्षक, जिनका प्रमाण पत्र जांच हेतु निगरानी विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया था, वे सारे उपलब्ध करा दिए गए हैं। इधर, राजद के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार ने लोक सूचना अधिकार के तहत पदाधिकारी सह पुलिस निरीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर से डीपीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी शिक्षकों के फोल्डर के बारे जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय को आनलाइन आवेदन किया है।

डीएवी में समर ट्रेनिंग कैंप 18 से

जासं, मुजफ्फरपुर : डीएवी खबड़ा में आनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी। 18 से 21 जून तक कार्यक्रम के अंतर्गत पेंङ्क्षटग, म्यूजिक (नृत्य-गायन) चित्रांकन, योग, जीके, नर्सरी राइमस, भाषण कला एवं कुकरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप में जितने भी प्रतिभागी भाग लेंगे उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा। लंबे समय से लॉकडाउन के कारण स्कूल से विमुख रहे छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का यह प्रयास उनमें ऊर्जा स्फूर्ति का नया संचार प्रवाहित करने में सहायक होगा। विस्तृत जानकारी हेतु स्कूल कोर्डिनेटर से संपर्क किया जा सकता है।

कोरोना पीडि़त शिक्षक व आमजनों को एसबीआइ देगा पर्सनल लोन

जासं, मुजफ्फरपुर : कोरोना पीडि़त शिक्षक, उनके स्वजन व आमजनों को भारतीय स्टेट बैंक सस्ते दरों पर पर्सनल लोन देगा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने शिक्षकों से अपील की है कि जो भी शिक्षक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं, पैसे की अगर आवश्यकता है तो वे व उनके स्वजन रेडक्रॉस की एसबीआइ शाखा से साढ़े आठ फीसद सालाना ब्याज पर लोन ले सकते हैं। रेडक्रॉस एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक रङ्क्षवद्र कुमार ने बताया कि शिक्षकों को ही नहीं, कोरोना शिकार किसी भी व्यक्ति को यह लोन मिल सकता है।  

chat bot
आपका साथी