मुजफ्फरपुर के युवक ने पश्चिम चंपारण में की आत्महत्या, पेड़ से लटकता मिला शव

Paschim Champaran samachar सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र में कठियामठिया चौक से उत्तर सदभांवका नदी के समीप व घोडासहन नहर के किनारे से शनिवार की शाम में पुलिस ने एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए बरामद किया ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:41 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के युवक ने पश्चिम चंपारण में की आत्महत्या, पेड़ से लटकता मिला शव
मुजफ्फरपुर के युवक ने पश्चिम चंपारण में की आत्महत्या। (प्रातकात्मक तस्वीर)

पश्चिम चंपारण, जागरण संवाददाता। सिकटा प्रखंड के कंगली थाना क्षेत्र में कठियामठिया चौक से उत्तर सदभांवका नदी के समीप व घोडासहन नहर के किनारे से शनिवार की शाम में पुलिस ने एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए बरामद किया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस नेशव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना के काशी छापरा के निवासी स्वर्गीय राधा सिंह के पुत्र शकलजीत सिंह (39) के रूप में हुई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पूर्णकान्त सर्मथ ने बताया कि मृतक के स्वजन कंगली थाना पहुंच गए है। मृतक के जेब से पहचान पत्र मिला था। उसी पर मोबाइल नंबर था। जिसपर कॉल कर उसके घरवालों को सूचना दी गई। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताया है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। शुक्रवार की सुबह दाढी बनवाने के लिए घर से निकले थे। वापस घर नही पहुंचे तो स्वजनों ने खोजबीन आरंभ की। इलाकों समेत रिश्तेदारों के यहां तलाश किया जा रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके स्वजनों को सूपुर्द कर दी है। लेकिन मुजफ्फरपुर से कंगली पहुंचना और यहां आकर आत्महत्या कर लेना थोड़ा संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी