टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज का हब बनेगा मुजफ्फरपुर

अगर सब कुछ कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही मुजफ्फरपुर टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज का हब बन जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। उद्योग विभाग की टीम इस दिशा में कई उद्योगपतियों के संपर्क में है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:09 AM (IST)
टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज का हब बनेगा मुजफ्फरपुर
टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज का हब बनेगा मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर । अगर सब कुछ कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही मुजफ्फरपुर टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज का हब बन जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। उद्योग विभाग की टीम इस दिशा में कई उद्योगपतियों के संपर्क में है। बता दें कि जिले के कई उद्योगपतियों की सूरत समेत दूसरे शहरों में कपड़े की मिल है। इन्हें उद्योग विभाग की तरफ से आमंत्रण दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि उद्योग लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तरह का सहयोग दिया जाएगा। सकारात्मक प्रशासनिक रूख को देखते हुए कुछ उद्योगपति अपने शहर मुजफ्फरपुर में टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं। यह जिले के लिए शुभ संकेत है। क्योंकि उद्योग लगने के साथ रोजगार का भी सृजन होगा। जिले के लोगों को संबंधित उद्योगों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। अगर टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज की स्थापना हुई तो प्रशासन की यह कवायद जिलेवासियों के लिए सौगात होगी। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक परिमल कुमार सिन्हा कहते हैं कि उद्योग लगने के साथ यहां रोजगार का भी सृजन होगा। उद्योगपतियों को सरकार की तरफ से अस्सी फीसद राशि सहयोग के रूप में दी जाएगी। गत दिनों चैंबर ऑफ कॉमर्स में शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें दूसरे शहरों में कपड़ा मिल लगाने वाले बड़े व्यवसायी भी शामिल हुए थे। उन उद्योगपतियों से जिले में टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज लगाने के लिए मंत्रणा की गई है। जिले में टेक्सटाइल्स उद्योग लगाने के लिए सरकार की पॉलिसी के तहत कुछ उद्योगपतियों को आमंत्रण दिया गया है। इच्छुक उद्योगपतियों को सरकार के निर्देश के तहत जमीन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस दिशा में उद्योग विभाग की टीम काम कर रही है। जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

- डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी