Muzaffarpur Weather Report: अगले 48 घंटे के बीच बारिश की संभावना, गरमा सब्जी को लाभ

Muzaffarpur Weather hourly21 मिमी बारिश सबसे ज्यादा मीनापुर में तो बोचहां में सबसे कम 2.4 मिलीमीटर वर्षापात किया गया रिकॉर्ड । 210.8 मिलीमीटर बारिश हुई जिले में तूफान टाक्टे के अप्रत्यक्ष प्रभाव से हो रही मानसून पूर्व वर्षा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 06:35 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Report: अगले 48 घंटे के बीच बारिश की संभावना, गरमा सब्जी को लाभ
सतही हवा औसतन 15 से 20 किलोमीटर की गति से चलेगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। Muzaffarpur Weather hourly: मौसम ने करवट ली है। गुरुवार की सुबह से कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे तथा सतही हवा चलती रही। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। सतही हवा औसतन 15 से 20 किलोमीटर की गति से चलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस बीच जिले में 210.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया। सबसे ज्यादा मीनापुर में 21 मिमी तो सबसे कम बोचहां में 2.4 मिमी बारिश हई।

 बोले मौसम वैज्ञानिक फसल के लिए लाभदायक

डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि तूफान टाक्टे के अप्रत्यक्ष प्रभाव से मानसून पूर्व बारिश हो रही है। बारिश की संभावना अभी दो दिन तक है। बारिश से किसानों को लाभ है धान व गरमा मक्का लगाने के लिए खेत में पर्याप्त नमी आ गई है। किसान को पटवन नहीं करना होगा। इसी तरह से ईख व गरमा सब्जी के लिए पटवन की बचत होगी। आम व लीची उत्पादक किसानों को भी फायदा हुआ है।

प्रखंड------वर्षा पात

औराई-----11.4 मिमी

बंदरा------11.2 मिमी

बोचहां-----2.4 मिमी

गायघाट-----9 मिमी

कांटी-----15.4 मिमी

कटरा----10.2 मिमी

कुढनी------16.4 मिमी

मडवन------16.6 मिमी

मीनापुर------21 मिमी

मोतीपुर-------14.2 मिमी

मुुरौल---------12 मिमी

मुशहरी------16.2 मिमी

पारू-------16.2 मिमी

साहेबगंज-----10.6 मिमी

सकरा-------12.2 मिमी

सरैया----15.8 मिमी 

बेतयिा में दूसरे दिन शुक्रवार को भी बादल छाए हुए हैं। मौसम‌ में नमी बनी हुई है। बारिश की संभावना बनी हुई है। हल्की हवा चल रही है। इस वजह से ठंड का एहसास हो रहा है।

दरभंगा : जिले में शुक्रवार की सुबह धूप खिली। गुरुवार को हुई बारिश के बाद खिली धूप के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। शहर में जगह-जगह हुए जल-जमाव के कारण निकल रहे दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं।

शिवहर जिले में शुक्रवार की अलसुबह तक बारिश हुई। हालांकि सुबह नौ बजे के बाद मौसम साफ हो गया है। धूप खिली है। हल्की हवा भी बह रही हैं। पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।

chat bot
आपका साथी