Muzaffarpur Weather Forecast : अगले चार दिनों तक हो सकती हल्की से मध्यम वर्षा

Muzaffarpur Weather Forecast 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान। 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान। 23 से 27 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में छाए रह सकते हैैं हल्के से मध्यम बादल। अगले सप्ताह तक कमजोर हो जाएगी मानसून की सक्रियता।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:22 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : अगले चार दिनों तक हो सकती हल्की से मध्यम वर्षा
उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। मानसून की सक्रियता अगले सप्ताह तक कमजोर होगी। अगले चार दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश की संभावना नहीं है। इधर मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम 24.5 सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। 

मौसम की आगे इस तरह की रहेगी गति

डा.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा.ए.सत्तार ने बताया कि 23 से 27 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। उत्तर बिहार के जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। फिलहाल भारी वर्षा की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान अवधि में कुछ स्थानों पर माध्यम वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 व न्यूनतम 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 80 से 35 व दोपहर में 45 से 55 फीसदी रहेगी। इस बीच 10 से 13 किलोमीटर की गति से पूरवा हवा चलने की संभावना है।

किसानों को सुझाव

- वर्षा की संभावना को देखते हुए अपने खेतों में मेड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें। धान की बीजस्थली में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गए हों, उसमें खर-पतवार निकालकर प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीजस्थली के लिए पांच किलो अमोनियम सल्फेट अथवा दो किलो यूरिया का छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें।

- ऊंची जमीन पर अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें।

- इस माह में आम, लीची आदि वृक्ष के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी के साथ अनुशंसित मात्रा में खाद, उर्वरक एवं थिमेट देकर ऊपर तक भरने कार्य कर लें।

chat bot
आपका साथी