Muzaffarpur Weather Forecast: सुबह में छाने लगा कोहरा, दोपहर में तल्ख धूप तो शाम में ठंड का प्रकोप

Muzaffarpur Weather Forecast अल सुबह वातावरण में कोहरा छाए रह रहा है जबकि दोपहर में तल्ख धूप तो शाम में ठंड का ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:05 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:05 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast: सुबह में छाने लगा कोहरा, दोपहर में तल्ख धूप तो शाम में ठंड का प्रकोप
अल सुबह घर से निकलने वाले बुजुर्ग अब धूप निकलने की प्रतीक्षा करते हैं। प्रतीकात्‍मक फोटो

मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिले समेत पूरे उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज गजब का हो गया है। हर पहर मौसम का मिजाज बदल रहा है। अल सुबह वातावरण में कोहरा छाए रह रहा है, जबकि दोपहर में तल्ख धूप तो शाम में ठंड का ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है। यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। इस रंग बदलते मौसम के कारण सुबह की सैर करने के लिए घर से निकलने वाले लोगों की परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर लग्न व अन्य आवश्यक कार्य से बाहर आने जाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को घर से निकलने के पूर्व गर्म कपड़ों व गर्म बिछावन लेकर जाना पड़ रहा है या गंतव्य स्थान पर उन्हें यह सब व्यवस्था करनी पड़ रही है। अल सुबह घर से निकलने वाले बुजुर्ग अब धूप निकलने की प्रतीक्षा करते हैं।

किसानों के लिए उपयुक्त समय, रबी फसलों की करें खेती

कृषि अनुसंधान केंद्र की वैज्ञानिक नेहा पारिक का कहना है कि रबी फसलों की खेती के लिए यह उपयुक्त मौसम है। किसान गेहूं की बुवाई के साथ अन्य रबी फसलों को उगाने की कोशिश में जुटे हैं। किसान इस मौसम में आलू की खेती कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी