Muzaffarpur Weather Forecast : आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना, तेज रहेगी हवा की गति

Muzaffarpur Weather Forecast 28 February 2021 धूप व हल्की ठंडी हवा की वजह से मौसम हुआ खुशगवार। ठंड का असर कम होने से मार्निंग वाॅक पर जाने वाले लोगों की संख्या में भी हो रही बढ़ोतरी। अधिकतम व न्यूनयम तापमान में वृद्धि होने लगी है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:07 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना, तेज रहेगी हवा की गति
न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है। फाइल फोटो

समस्तीपुर, जासं। आसमान साफ होने से इनदिनों मौसम खुशगवार है। रविवार को भी सूर्य देव ने सुबह होते ही दर्शन दे दिए। सुनहरी धूप निकली तो मौसम भी सुहाना हो गया। हवा चल रही है जो नमी लिए हुए है, मगर गुनगुनी धूप से राहत है। लोग घरों की बालकनी, छत व सड़कों पर गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। अधिकतम व न्यूनयम तापमान में वृद्धि होने लगी है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है।

ठंड का असर कम होने से मार्निंग वाक पर जाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। स्टेडियम में देर तक रौनक रहती है। अब बाजार जल्दी ही खुलने लगे हैं, लेकिन पछिया हवा भी चल रही है, जो शरीर मे सिहरन पैदा कर ठंड का एहसास भी करा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी कुछ दिन सुबह व रात में सर्दी का एहसास बना रहेगा।लेकिन धूप खिलने से लोग लोगों को राहत रहेगी। दोपहर को मौसम सामान्य रहेगा। कृषि अधिकारी के मुताबिक इस मौसम में अब तापमान बढ़ने से किसानों को लाभ है। हर फसल के लिए फायदेमंद है।

पछिया हवा चलने से सुबह-शाम लगता है ठंड

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि तीन मार्च तक औसतन 9 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है।

बच्चे और बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल बच्चे और बुजुर्गों को काफी सावधानी से रखने की जरूरत है। मौसम में बदलाव को लेकर वे ठंड की चपेट में नहीं आएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण बच्चे और बुजुर्ग मौसम संबंधी बीमारियों की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर के दंपती को पूरी जिंदगी शादी पर 'मातम' वाली रात रहेगी याद

यह भी पढ़ें: East Champaran: घर में सो रही दलित बच्ची को उठाया और बगीचे में ले जाकर उसके साथ...

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: शराब के धंधेबाजों से सौदा करने वालेे दारोगा ने शिक्षक की नौकरी छोड़ पहनी थी वर्दी

chat bot
आपका साथी