राखी में मुजफ्फरपुर के मिठाई दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद

रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। जगह-जगह राखियों की अस्थायी दुकानें सज गईं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 04:06 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 04:06 AM (IST)
राखी में मुजफ्फरपुर के मिठाई दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद
राखी में मुजफ्फरपुर के मिठाई दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद

मुजफ्फरपुर। रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक आ गई है। जगह-जगह राखियों की अस्थायी दुकानें सज गईं हैं। इस पर्व को लेकर शुक्रवार को राखी खरीदने की चहल-पहल तेज दिखी। मिठाई के दुकानदारों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। कुछ दुकानदारों ने मिठाई की वेरायटी भी बढ़ा दी है। महाराजा मिठाई दुकान के निरंजन कुमार ने बताया कि,बेसन की लड्डू के साथ चार प्रकार के लड्डू, काजू बरफी खोआ मिठाई के कई आइटम रहेंगे। इधर वैशाली स्वीट्स के राजीव कुमार ने बताया कि जिले में सौ से अधिक दुकानें होंगी। पिछले साल तो सभी दुकानदार काफी घाटे में रहे। कर्मचारियों को घर से पैसे दिए। इस बार के रक्षाबंधन में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। शनिवार से कई वेरायटी दुकान में सजाएंगे।

इधर बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कुछ बहनें बाहर में रहने वाले अपने भाइयों को पहले ही राखी खरीदकर कुरियर या फिर डाक से भेज दी। क्वालिटी के हिसाब से राखी की कीमत है। बाजार में इस वर्ष सबसे ज्यादा फूल और स्टोन, नग वाली राखी पसंद आ रही है। ड्राइफ्रूट की बिक्री में भी तेजी कुछ लोग मिलावट के चक्कर से छुटकारे के लिए मिठाई की जगह ड्राइफ्रूट खरीद रहे हैं। इसके लिए भी दुकानदारों ने खास तैयारी की है। हर वर्ग का ध्यान रखकर पैकिग तैयार की गई है। मोतीझील, सरैयागंज के कुछ दुकानों में ड्राइफ्रूट के गिफ्ट पैक भी तैयार किए हैं। लोग इसे गिफ्ट में भी दे सकते हैं। अफगानिस्तान में हंगामा के कारण कागजी बादाम के भाव दोगुने हो गए हैं। फिर भी गिफ्ट पैक में इसे सम्मिलित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी