मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन की अपूर्ण सूची भेजने पर लगी फटकार, ड्राई रन को 75 लोग चयनित

कोरोना वैक्सीन के लिए शुक्रवार को ड्राई रन किया जाएगा। इसको लेकर सदर अस्पताल समेत तीन जगह पर तैयारी चल रही है। 75 लोगों पर सांकेतिक ट्रायल किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 11:12 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन की अपूर्ण सूची भेजने पर लगी फटकार, ड्राई रन को 75 लोग चयनित
मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन की अपूर्ण सूची भेजने पर लगी फटकार, ड्राई रन को 75 लोग चयनित

मुजफ्फरपुर। कोरोना वैक्सीन के लिए शुक्रवार को ड्राई रन किया जाएगा। इसको लेकर सदर अस्पताल समेत तीन जगह पर तैयारी चल रही है। 75 लोगों पर सांकेतिक ट्रायल किया जाएगा। सबको 11 बजे तक टीकाकरण केंद्र पर आकर लाइन में लग जाना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर इंजेक्शन से पहले मैसेज जाएगा, जिसको दिखना होगा। पहले चरण के टीकाकरण के लिए अब तक सात हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है। तैयारी को लेकर सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में औराई, बोचहां व एएकेएमसीएच से इंट्री कम होने पर सीएस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर से इसे पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि सूची में एकरूपता रहनी चाहिए। सरकारी अस्पताल में झाडूकश से लेकर प्रभारी, सुरक्षा गार्ड, रसोइया, ममता, चिकित्सक, चालक तक की सूची बने ताकि कहीं से कोई छूटे नहीं। समीक्षा बैठक में एसीएमओ डॉ.विनय कुमार शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय, एसएमओ डॉ.आनंद गौतम, जिला डाटा प्रबंधक जयशंकर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। समीक्षा में ये मिलीं खामियां

- मुशहरी, बोचहां व साहेबगंज में अब तक इंजेक्शन स्टोर के लिए बिजली नहीं हुई दुरुस्त

- औराई व बोचहां से जो सूची आई उसमें गड़बड़ी, दुरूस्त करने पर बल

इस तरह की है तैयारी

- ड्राई रन को लेकर 11 बजे सदर अस्पताल में होगी शुरुआत, जिलाधिकारी रहेंगे शामिल

- आधार कार्ड व पहचान के बाद अंदर प्रवेश की इजाजत। कागजात पड़ताल के बाद एएनएम देंगी इंजेक्शन। उसके बाद आधा घंटे तक रुकना होगा। वहां चिकित्सक रहेंगे

- एक दिन में एक केंद्र पर एक सौ टीकाकरण का रखा गया लक्ष्य, टीका लेने वालों को एक दिन पहले जाएगी सूचना, टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लेने वालों की सूची हर दिन होगी जारी

- जिसका जिस दिन आएका नंबर उसी दिन ही मिलेगा इंजेक्शन

-अभियान में एनसीसी कैडेट्स, पुलिस बल, शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाडी सेविका, सहायिका करेंगे स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग। तीन चरण में दी जाएगी वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। दूसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं। इसके बाद अन्य आम लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पात्र लाभार्थियों को पहले पंजीकरण कराना होगा। उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से वैक्सीनेशन और उसके निर्धारित समय के बारे में सूचित किया जाएगा। पंजीकरण के लिए फोटो के साथ पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। वैक्सीन निबंधन के लिए जरूरी कागजात

- आधार, ड्राइविग लाइसेंस, वोटर आइडी एवं पैन कार्ड

- पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज मनरेगा कार्ड

- स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

- सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र

-बैंक, पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक

- केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आइडी कार्ड

chat bot
आपका साथी