Muzaffarpur: कोरोना संक्रमितों के स्वजनों का हौसला बढ़ा रहे पारू विधायक, बांट रहे मास्क

Muzaffarpur News पारू विधायक अशोक कुमार सिंह कोरोना पीडि़तों के स्वजनों का हौसला बढ़ा रहे हैैं। वह लोगों के मददगार साबित हो रहे हैैं। कोरोना से मृत के शव का करा रहे दाह संस्कार कर रहे मदद। संक्रमित के घर व टोला को खुद कर रहे सैनिटाइज बांट रहे मास्क।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:36 AM (IST)
Muzaffarpur: कोरोना संक्रमितों के स्वजनों का हौसला बढ़ा रहे पारू विधायक, बांट रहे मास्क
संक्रमित के स्वजनों से बातचीत करते पारू विधायक अशोक कुमार सिंह (बाएं)

सरैया (मुजफ्फरपुर), जासं। पारू विधायक अशोक कुमार सिंह कोरोना पीडि़तों के स्वजनों का हौसला बढ़ा रहे हैैं। वह लोगों के मददगार साबित हो रहे हैैं। पीडि़तों के घर से लेकर श्मशान घाट तक उनकी मदद कर रहे हैैं। संक्रमित के शव का दाह संस्कार करा रहे हैं। विधायक ने पगहिया ऐमा में कोरोना से मृत योगेंद्र सिंह के शव का दाह संस्कार कराया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य लोग पीपीई किट पहनकर शामिल हुए। दोकरा निवासी राजू राम की मौत कोरोना से हो गई है। शनिवार को उनके शव का विधायक के देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया। विधायक सुबह लुंगी कुर्ता पहनकर बाइक से निकल जाते हैं और पीडि़तों के स्वजनों से मुलाकात करते हैैं। साथ ही उनका घर व टोला को खुद सैनिटाइज भी करते हैं। मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी कर रहे हैैं। उन्होंने अंमबारा, बसैठा, पगहियां, दोकरा, राजारामपुर आदि जगहों पर जाकर पीडि़तों से मिले और सांत्वना भी दी। यही नहीं प्रशांत व तुर्की हॉस्पिटल में जाकर भी कोरोना पीडि़तों की हाल-चाल लेकर हिम्मत बढ़ाई। 

chat bot
आपका साथी