मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव 2021: पारू के 4239 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा निर्णय

मुजफ्फरपुर पंचायत मुखिया चुनाव 2021 नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। कुल 476 बूथों पर ढाई लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 4239 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। यहां के 322 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:08 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:08 AM (IST)
मुजफ्फरपुर पंचायत, मुखिया चुनाव 2021: पारू के 4239 उम्मीदवारों के भाग्य का कल होगा निर्णय
ढाई लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधि, पांच वार्ड सदस्य एवं 83 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन।

मुजफ्फरपुर, जासं। Muzaffarpur Panchayat, Mukhiya Election 2021: नौवें चरण के पंचायत चुनाव में सोमवार को पारू प्रखंड की 34 पंचायतों में वोट डाले जाएंगे । नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी । कुल 476 बूथों पर ढाई लाख से अधिक मतदाता मैदान में उतरे 4239 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। यहां के 322 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। इस कारण यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी । यहां 907 पुलिस पदाधिकारी, 3628 जिला पुलिस एवं बीएमपी की तीन कंपनियां तैनात रहेंगी । इसके अलावा सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है । जिला के अलावा प्रखंड कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा। यहां गड़बडिय़ों की जानकारी दी जा सकती है।  जिला कंट्रोल रूम का नंबर : 0621-2210040

प्रखंड कंट्रोल रूम का नंबर : 6203928237 एवं 7979057591

प्रखंड में विभिन्न पद एवं उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य : पांच सीट, 57 उम्मीदवार (29 पुरुष व 28 महिला)

मुखिया : 34 सीट, 339 उम्मीदवार  (158 पुरुष व 181 महिला)

सरपंच : 34 सीट, 224 उम्मीदवार (114 पुरुष व 110 महिला)

पंचायत समिति सदस्य : 47 सीट, 339 उम्मीदवार (149 पुरुष व 190 महिला)

वार्ड सदस्य : 467 सीट (पांच पर निर्विरोध निर्वाचन), 2277 उम्मीदवार (1051 पुरुष व 1226 महिला)

पंच : 467 सीट (83 पर निर्विरोध निर्वाचन), 1003 उम्मीदवार (401 पुरुष व 602 महिला)

मतदाता : कुल 256276 (पुरुष : 136394, महिला : 119872, ट्रांस जेंडर : 10)

मतगणना कार्य से 15 कर्मचारी अनुपस्थित

मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव के आठवें चरण में गायघाट प्रखंड की मतगणना में 15 कर्मचारी कार्य से अनुपस्थित पाए गए । बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र के नोडल पदाधिकारी ने इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम प्रणव कुमार को भेजी है । इसमें कहा गया है कि ये मतगणना कर्मी कार्य पर उपस्थित नहीं पाए गए ।  

chat bot
आपका साथी