Muzaffarpur Panchayat Election 2021: मुशहरी व बोचहां प्रखंड की 1441 सीटों के लिए आज से नामांकन

Bihar Panchayat Election 2021 जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया सूचना का प्रकाशन। मुशहरी की 26 एवं बोचहां की 20 पंचायतों के लिए दाखिल किए जाएंगे नामांकन तैयारियां पूरीं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:47 AM (IST)
Muzaffarpur Panchayat Election 2021: मुशहरी व बोचहां प्रखंड की 1441 सीटों के लिए आज से नामांकन
जिला परिषद सदस्य पद के लिए एसडीओ पूर्वी कार्यालय में नामांकन होगा।

मुजफ्फरपुर, जासं। Bihar Panchayat Election 2021: जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। मुशहरी प्रखंड की 26 और बोचहां की 20 पंचायतों के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रारूप में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया। 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए शनिवार से नामांकन कार्य शुरू होगा। दोनों प्रखंडों के लिए एक अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। जिला परिषद सदस्य पद के लिए एसडीओ पूर्वी कार्यालय में नामांकन होगा। मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच पद के लिए प्रखंड मुख्यालय में नामांकन होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मुशहरी में सभी छह पदों की 812 एवं बोचहां की 629 सीटों के लिए नामांकन होगा। इस तरह कुल 1411 सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

नामांकन के समय एक वाहन की ही अनुमति

नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्तावक को उपस्थित रहना होगा। इस दौरान अधिकतम एक वाहन की ही अनुमति होगी। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) के पास उपस्थित होकर नामांकन पत्र की प्रति और नाजिरी रसीद की प्रति जमा करें। एक प्रत्याशी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेगा। इसमें एक सेट में ही नामांकन शुल्क जमा कराना होगा। दूसरे सेट में नामांकन शुल्क की छाया प्रति जमा करानी होगी। पंचायत आम चुनाव में किसी भी पद पर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

नामांकन शुल्क

पद का नाम अनारक्षित कोटि आरक्षित कोटि

पंचायत सदस्य 250 रुपये 125 रुपये

कचहरी पंच 250 रुपये 125 रुपये

मुखिया 1000 रुपये 500 रुपये

सरपंच 1000 रुपये 500 रुपये

पंचायत समिति सदस्य 1000 रुपये 500 रुपये

जिला परिषद सदस्य 2000 रुपये 1000 रुपये

दोनों प्रखंडों में विभिन्न पदों की सीटों की संख्या

मुशहरी - जिला परिषद : चार सीट, मुखिया एवं सरपंच : 26-26 सीट, पंचायत समिति सदस्य : 36 सीट, वार्ड एवं पंच 360-360 सीट। मतदाता : 226881 (पुरुष 119832, महिला 107044, ट्रांसजेंडर पांच)

बोचहां - जिला परिषद : तीन सीट, मुखिया एवं सरपंच : 20-20 सीट, पंचायत समिति सदस्य : 28, वार्ड सदस्य एवं पंच : 279। मतदाता -161833 (पुरुष 85096, महिला 76737, ट्रांसजेंडर शून्य)

दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण तिथियां

नामांकन : 25 सितंबर से एक अक्टूबर

स्क्रूटनी की तिथि : चार अक्टूबर

नाम वापसी की अंतिम तिथि : छह अक्टूबर

चुनाव चिह्न का वितरण : छह अक्टूबर

मतदान : 20 अक्टूबर

मतगणना : 22-23 अक्टूबर  

chat bot
आपका साथी