Muzaffarpur Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में वोटरों को जागरूक करेंगे पूर्व सैनिक

Bihar Panchayat Election 2021बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि स्वच्छ और पारदर्शी नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व सैनिकों को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है। इससे विकास ग्रास रूट लेवल तक पहुंच सकेगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:32 AM (IST)
Muzaffarpur Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में वोटरों को जागरूक करेंगे पूर्व सैनिक
बैठक में वोट के महत्व पर चर्चा की गई।

मुजफ्फरपुर, जासं। पूर्व सैनिक पंचायत चुनाव में वोटरों को जागरूक करेंगे। इसको लेकर भगवानपुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। अध्यक्षता भगवानपुर पूर्व सैनिक संघ के शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने की। बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि स्वच्छ और पारदर्शी नेतृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व सैनिकों को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रवेश ङ्क्षसह, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार, संघ संयोजक मनोज कुमार ङ्क्षसह, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक संजय ठाकुर आदि ने संबोधित किया। मौके पर सच्चिदानंद मिश्रा, रामनरेश ठाकुर, कामेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह, आरपी ङ्क्षसह, कमांडो जय प्रकाश ङ्क्षसह, शिव कुमार, कुनकुन ङ्क्षसह, जयमंगल शुक्ला, विशेश्वर ङ्क्षसह, रामपदार्थ ङ्क्षसह, जितेंद्र ङ्क्षसह, उज्ज्वल कुमार, संतोष कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, दिलीप शर्मा, नरेंद्र ङ्क्षसह, त्रिपुरारी ठाकुर ,नवीन कुमार ,अशोक ठाकुर, रम्भू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर आदि मौजूद थे।

पंचायत चुनाव- पानापुर पुलिस ने नौ पर सीसीए का भेजा प्रस्ताव

मोतीपुर, संस : मीनापुर थाना के पानापुर ओपी पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधी छवि वाले नौ लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) का प्रस्ताव भेजा है। इनमें मधुबन काटी के संजय राय, विक्रम कुमार, चंददेव सहनी, रमतोमहा के नीतीश कुमार, बिशुनपुर पांडेय के सुधीर भगत, शंकर भगत, पानापुर के महेश सहनी, सोनु कुमार आदि शामिल हैं। ओपीध्यक्ष हरेराम पासवान ने बताया कि एसएसपी से अनुशंसा के बाद सभी पर डीएम स्तर से कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से पहले सभी जिला बदर हो सकते हैं। 

अतिथि शिक्षक संघ नई शिक्षा नीति पर करेगा संगोष्ठी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ (बुगटा) की ओर से अगले सप्ताह नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित करेगा। अतिथि प्राध्यापक संघ ने इसको लेकर रविवार को कुलपति से वार्ता की। संघ के अध्यक्ष डा.ललित किशोर ने कहा कि कुलपति ने संगोष्ठी के आयोजन को लेकर अपनी सहमति दे दी है। उनकी ही अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बुगटा की सेंट्रल कमेटी जल्द ही विद्वान वक्ताओं की सूची कुलपति को सौंप कर सहमति लेगा। बताया कि अतिथि प्राध्यापक संघ की ओर से लगातार विश्वविद्यालय में सेमिनार, संगोष्ठी व वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। महासचिव डा.राघव मनी व कोषाध्यक्ष डा.बिरजू कुमार ने कहा कि अतिथि प्राध्यापक संघ से जुड़े 400 अतिथि प्राध्यापकों की सहभागिता हर सेमिनार संगोष्ठी एवं वर्कशॉप में होगी। कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडे ने कहा कि अतिथि प्राध्यापक संघ की यह पहल काफी अच्छी है। विश्वविद्यालय में शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधि को लेकर अतिथि प्राध्यापकों की भूमिका आगे काफी सराहनीय होगी। बैठक में कुलसचिव डा.आरके ठाकुर, सीसीडीसी डा.अमिता शर्मा, विवि ओएसडी डा.पंकज कुमार, अध्यक्ष डा.ललित किशोर, महासचिव डा.राघव मणि, कोषाध्यक्ष डा.बिरजू कुमार, डा.रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी