Muzaffarpur Panchayat Election 2021: मड़वन और बोचहां में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

मुशहरी में 73 सीटों पर पंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब बोचहां की 20 एवं मुशहरी की 26 पंचायतों में छह पदों की कुल 1310 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 5519 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 2806 महिला एवं 2713 पुरुष उम्मीदवार हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:37 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:37 AM (IST)
Muzaffarpur Panchayat Election 2021: मड़वन और बोचहां में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार
दोनों प्रखंडों से दो वार्ड सदस्य और 129 पंच का हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर (बुधवार) को मुशहरी और बोचहां प्रखंडों की पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। दोनों प्रखंडों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद मंगलवार को उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगा सकेंगे। इस चरण में दोनों प्रखंडों से 131 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें से बोचहां से दो वार्ड सदस्य एवं 56 पंच शामिल हैं। मुशहरी में 73 सीटों पर पंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब बोचहां की 20 एवं मुशहरी की 26 पंचायतों में छह पदों की कुल 1310 सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 5519 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 2806 महिला एवं 2713 पुरुष उम्मीदवार हैं।

मुशहरी में जिला परिषद की चार, मुखिया एवं सरपंच की 26-26, पंचायत समिति सदस्य की 36, वार्ड सदस्य की 360 एवं पंच की 287 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं बोचहां में जिला परिषद सदस्य की तीन, मुखिया एवं सरपंच की 20-20, पंचायत समिति सदस्य की 20, वार्ड सदस्य की 277 एवं पंच की 223 सीटों के लिए मतदान होगा।

राज्य के 53 प्रखंडों में 75808 प्रत्याशी मैदान में

इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों की 799 ग्राम पंचायतों में 24,586 पदों के लिए 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं। 35,525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1131 लड़ाके हैं।

799 ग्राम पंचायतों मुखिया व सरपंच,10888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच का चुनाव होगा। जिला परिषद की 119 सीटों पर, जबकि पंचायत समिति की 1093 पदों पर चुनाव कराया जाना है। इसके लिए 7729 भवनों में 11318 बूथों की स्थापना की गई है।

गायघाट में उपनिर्वाची पदाधिकारी ने कर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश

गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपनिर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ की अध्यक्षता में कर्मियों के बैठक हुई। आठवें चरण के दौरान प्रखंड क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। बीडीओ ने कहा कि सभी पदों की नमांकन के लिए अलग-अलग जगहों पर लगाई गई टेबल पर नामांकन कार्य किया जाएगा। सभी टेबल पर एआरओ की तैनाती की गई है। प्रत्याशी किसी भी पंचायत का हो, लेकिन उसका प्रस्तावक संबंधित पंचायत का होना अनिवार्य है। नामांकन पत्र की समीक्षा के दिन उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नमांकन पत्र के साथ मूल नाजिर रसीद भी आवश्यक है। नामांकन स्थल पर निषेधाज्ञा लागू करते हुए उन्होंने कहा की उम्मीदवार के साथ केवल प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैैं। बैठक में नामांकन टेबल पर कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी