Muzaffarpur News: हमारा देश मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में विकसित देश की अपेक्षा पीछे

एम्स ऋषिकेश एनाटामी विभाग के प्रोफेसर डा.कुमार सतीश रवि ने कहा कि पहले साल से ही रिसर्च के लिए छात्र को प्रोत्साहित करें। अभी ज्यादातर यूएसए व चीन की कॉपी को लेकर रिसर्च की जा रही है। यह स्वस्थ स्थिति नहीं है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 09:19 PM (IST)
Muzaffarpur News: हमारा देश मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में विकसित देश की अपेक्षा पीछे
बिहार-झारखंड स्टेट चैप्टर आफ एनाटामिकल सोसाइटी आफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गए डा.बिनोद।

मुजफ्फरपुर, [अमरेंद्र तिवारी]। बिहार-झारखंड स्टेट चैप्टर आफ एनाटामिकल सोसाइटी आफ इंडिया का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हो गया। नए सत्र के लिए हुए चुनाव में एसकेएमसीएच एनाटामी विभागध्यक्ष डा.बिनोद कुमार को अध्यक्ष तो डा.अशोक कुमार सिंह सचिव चुने गए। मौके 25 शोध पत्र व 15 पोस्टर की प्रस्तुति की गई।

शोध को नए छात्र आगे आए

नेशनल जर्नल ऑफ क्लीनिकल एनाटामी के मुख्य संपादक एम्स ऋषिकेश एनाटामी विभाग के प्रोफेसर डा.कुमार सतीश रवि ने कहा कि हमारा देश रिसर्च में विकसित देश के अपेक्षा पीछे है। इसलिए पहले साल से ही रिसर्च के लिए छात्र को प्रोत्साहित करें। अभी ज्यादातर यूएसए व चीन की कॉपी रिसर्च को लेकर की जा रही है। जरूरत है कि शिक्षक बच्चों के अंदर रूचि पैदा करें ताकि उनके अंदर यह प्रवृति बने कि वह नए-नए शोध करें। जो रिसर्च हो वह प्रकाशित होना चाहिए। इससे आइडिया शेयर होगा तो दुनिया में हर कोई जानेगा। दवा कंपनी उसके आधार पर दवा बनाएगी और मेडिकल उपकरण बनेंगे। हमारे देश का स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक ताकत भी मजबूत होगा। आयोजन सचिव डा.बिनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इनकी रही भागीदारी

एम्स जोधपुर डा.हरे कृष्ण, जमशेदपुर से डा.एसके चौहान, रिम्स रांची के डा.अनु बॉबी, डा.चन्द्रकांता, पटना एनएमसीएच से डा.रश्मि प्रसाद, नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम के प्राचार्य डा.बिनोद कुमार, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज बिहटा के डीन डा.सौम्या चक्रवर्ती, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज बिहटा के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डा.रामजी प्रसाद,पावापुरी मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डा.अशोक कुमार सिंह, आईजीआईएम के डा. अवनीश कुमार, एम्स पटना के डा.पदमजीत पांचाल, पीएमसीएच के डा.अरूण प्रसाद सिंंंह, एसकेएमसीएच के प्राचार्य डा.विकास कुमार, अधीक्षक डा.बीएस झा, डा.संजय कुमार, डा.भारतेन्दु कुमार, डा.विजय भारद्वाज आदि शामिल हुए। छात्र-छात्राओं ने रंगारंगा सांस्कृतिक प्रस्तुति की। मेडिकल छात्र सुशांत शर्मा, प्र्राची, श्रेया विनीत, शिवानी, सुधांशु, हसनैन, सैफ अली, विशाल आदि छात्रों की टोली ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

नए सत्र के लिए इनका हुआ चुनाव

नए सत्र के लिए हुए चुनाव में कोषाध्यक्ष डा.सुबोध कुमार चुने गए। नई कार्यकारणी में डा.संजय कुमार, डा.कुमारी संध्या, डा.परमजीत पंचाल, डा.एसके चौहान, डा.गौरी शंकर झा, डा.राकेश रंजन, डा.रामजी प्रसाद, डा.ममता कुमारी, डा.रेखा सिन्हा, डा.मकरध्वज कुमार, डा.जाबेद अख्तर, डा.आलोक शर्मा का चयन किया गया। 

chat bot
आपका साथी