Muzaffarpur News: अधिकार व कर्तव्य का बोध कराने वाला हमारा संविधान दुनिया में मिसाल

Muzaffarpur News अपने आराध्य देव से मांगे वरदान मानसरोवर हो चीनी कब्जा से मुक्त पाकिस्तान से खत्म हो दानवी प्रवृति भारतीय संविधान राष्ट्रीय सुरक्षा एवं हमारी भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित कार्यक्रम का आयोजन एलएन मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनजमेंट सभागार हुआ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:12 PM (IST)
Muzaffarpur News: अधिकार व कर्तव्य का बोध कराने वाला हमारा संविधान दुनिया में मिसाल
एलएन मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनजमेंट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन। जागरण

मुजफ्फरपुर, {अमरेंद्र तिवारी}। राष्ट्रीय सुरक्षा मंच की ओर से भारतीय संविधान, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं हमारी भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन एलएन मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनजमेंट सभागार में किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मंच संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया में एकलौता संविधान है, जो अधिकार के साथ कर्तव्य का बोध भी कराता है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का बनाया हुआ यह संविधान दुनिया के लिए एक माडल है। उन्होंने कहा कि रोटी व रोजगार के लिए श्रम करना होगा, इसके लिए लड़ाई व खून बहाने की जरूरत नहीं।

प्रार्थना में शामिल हो संकल्प

संगोष्ठी में शामिल लोगों को संकल्प दिलाया कि सुबह पूजा-पाठ के समय अपने आराध्य देवी-देवता से प्रार्थना करें कि मानसरोवर चीन के कब्जा से मुक्त हो, हमारा था हमारा हो, पाकिस्तान से दानवी मनोवृत्ति का नाश हो। भगवान ने सुनी तो राम मंद‍िर का कार्य प्रारंभ हुआ। एक देश एक कानून के तहत धारा 370 व 35 ए समाप्‍त हुआ। अब मानसरोवर की बारी है । संगोष्ठी की अध्यक्षता डा.नीलम पांडेय ने की। स्वागत डा.कुमार शरतेन्दु शेखर, मंच संचालन डा.मृत्युंजय राकेश, धन्यवाद ज्ञापन योगेन्द्र सिंह गंभीर ने की। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी योगेंद्र शुक्ल की बहू स्वतंत्रता सेनानी शारदा देवी को सम्मानित किया। उनकी ओर से देश के ल‍िए क‍िए गए कार्य पर चर्चा हुई। 

 

इनकी रही भागीदारी

मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ग्लोक बिहारी राय, आरएसएस के सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, वरीय पत्रकार अवधेश कुमार, अनिल सिन्हा, मोइन खान, डा.मनोज सिंह, प्राचार्य मनोज झा, डा.कौशल किशोर चौधरी, संजीव शर्मा, डा.देवव्रत अकेला, राजीव कुमार, छात्र नेता संकेत मिश्रा आदि ने भाग लिया।

ये बने नए पदाधिकारी

अध्यक्ष मेजर जेनरल एके सिन्हा, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गंभीर, डा.नीलम पांडेय, चंद्रभूषण ठाकुर, महासचिव डा.कुमार शरतेन्दु शेखर, सचिव दीपक रंजन, अंकज कुमार, डा.मृत्युंजय राकेश व मीडिया प्रभारी डा.आइबी लाल को चुना गया।

chat bot
आपका साथी