Muzaffarpur News: बुखार हो तो चिकित्सक से लें सलाह, पौष्टिक आहार का नियमित करें सेवन

Muzaffarpur news कोरोना के इलाज के लिए अभी खास दवा नहीं है इसलिए बचाव ही बेहतर उपाय है। जब भी निकलें मास्क का करें उपयोग संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए सतर्कता जरूरी। यहां जानिए चिकित्सक की सलाह..

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:37 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:37 AM (IST)
Muzaffarpur News: बुखार हो तो चिकित्सक से लें सलाह, पौष्टिक आहार का नियमित करें सेवन
बुखार हो तो चिकित्सक से लें सलाह।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना के इलाज के लिए अभी खास दवा नहीं है इसलिए बचाव ही बेहतर उपाय है।  प्रसाद हॉस्पिटल के संचालक वरीय चिकित्सक उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि उनके यहां प्रतिदिन पांच से 10 मरीज इलाज को आ रहे हंै। जिस तरह के हालात बन रहे हैैं उससे लगता है कि सतर्कता नहीं रही तो बीमारी की रफ्तार और बढ़ेगी। अस्पताल मेें जगह व ऑक्सीजन की समस्या है। आम लोगों से मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। अगर बुखार आए तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। 

इन बातों का रखें ध्यान

- अतिआवश्यक न हो तो बाहर नहीं निकले। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।

-  अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। 

- खाने में पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जी, ताजा फल, दूध लें।

- नशे से दूर रहें, गुटखा, पान खैनी, सिगरेट के सेवन से बचें।

- नियमित व्यायाम करें। 

- अगर बुखार या कोई और लक्षण दिखाई दें तो घबराए नहीं फिजीशियन को दिखाएं। उनके द्वारा बताई गईं जांच करा दवा का नियमित सेवन करें। 

- अगर कोरोना संक्रमित होकर घर पर क्वारंटाइन पर हंै तो अपने ऑक्सीजन की जांच करते रहें। 

chat bot
आपका साथी