Muzaffarpur News: कहीं सब्जी के साथ कोरोना तो नहीं ले जा रहे आप? न करें ऐसी लापरवाही...

Muzaffarpur News नई बाजार सब्जी मंडी में उमड़ रही खरीदारों की भीड़ कोविड नियमों की अनदेखी। नहीं दिया गया ध्यान तो विफल होगा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण का प्रशासनिक प्रयास। प्रतिदिन मंडी में दस हजार से अधिक लोग आते हैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:39 AM (IST)
Muzaffarpur News: कहीं सब्जी के साथ कोरोना तो नहीं ले जा रहे आप? न करें ऐसी लापरवाही...
कटहीपुल स्थित शब्जी मंडी में कोविड के नियम को ताक पर रखकर दोपहर 4 बजे लोगों की भीड़

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। कहीं सब्जी के साथ आप कोरोना तो अपने घर नहीं ले जा रहे। यह सवाल उन लोगों से है जो सब्जी मंडी की भीड़ में एक दूसरे से टकराते रहते हैं। वह जो सब्जी मंडी में जाते समय न मास्क का प्रयोग कर रहे  हैं और न ही शारीरिक दूरी का ख्याल रख रहे हैं। यह लापरवाही उनको एवं उनके परिवार को भारी पड़ेगी। घनी बस्ती के बीच स्थित नई बाजार सब्जी मंडी में हर सुबह खरीदारों की भारी भीड़ जुट रही है। आलम यह कि खरीदार एक दूसरे से टकराते रहते हैं। न सब्जी बेचने वाले मास्क लगा रहे हैं और न ही खरीदने वाले। यहां कोविड नियमों की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। पर कोई रोकने वाला है और न ही टोकने वाला। मंडी आवासीय इलाके में सड़क पर है। करीब एक हजार से अधिक सब्जी विक्रेता इस मंडी में दुकान सजाते हैं। प्रतिदिन मंडी में दस हजार से अधिक लोग आते हैं।

 सुबह छह से 12 बजे तक मंडी रोजाना सजती है। यह सब्जी के साथ फल एवं मछली मंडी भी सजती है। मंडी नगर निगम के अधीन नहीं है। निगम यहां से किसी प्रकार के शुल्क वसूली नहीं करता। यदि सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे प्रशासनिक प्रयास विफल साबित होंगे। स्थानीय निवासी राजेश कुमार आर्य ने कहा कि नई बाजार सब्जी मंडी आवासीय कॉलोनी में चल रही है। ऐसे में यहां कोरोना का संक्रमण हुआ तो न सिर्फ सब्जी विक्रेता एवं खरीदार प्रभावित होंगे बल्कि आसपास के घर के लोग भी प्रभावित होंगे। इसलिए निगम एवं जिला प्रशासन सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण को सख्त कदम उठाए। 

chat bot
आपका साथी