बोले मुजफ्फरपुर सांसद, राफेल रक्षा सौदा मसले पर माफी मांगें कांग्रेस नेता राहुल गांधी Muzaffarpur News

भारतीय जनता पार्टी ने जिला समाहरणालय पर दिया धरना। कहा-लोकसभा चुनाव के समय मतदाताओं का ध्यान बांटने के लिए राफेल सौदे पर हंगामा मचाया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:57 AM (IST)
बोले मुजफ्फरपुर सांसद, राफेल रक्षा सौदा मसले पर माफी मांगें कांग्रेस नेता राहुल गांधी Muzaffarpur News
बोले मुजफ्फरपुर सांसद, राफेल रक्षा सौदा मसले पर माफी मांगें कांग्रेस नेता राहुल गांधी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राफेल पर कोर्ट से क्लीनचिट दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध समाहरणालय पर धरना दिया और कहा कि राहुल अविलंब माफी मांगें।

धरना सभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा तथा घोटाले में लिप्त रहने के कारण जिनका पूरा परिवार बेल पर है, वे दूसरे को चोर कहते हैं। जनता सब देख रही है तथा उसका जवाब भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से दे रही है।

   लोकसभा चुनाव के समय मतदाताओं का ध्यान बांटने के लिए राफेल सौदे पर हंगामा मचाया गया। अब उसकी सच्चाई सामने है। इसलिए राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगें। भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामसूरत राय ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश से धोखाघड़ी कर राबर्ट वाड्रा को जमीन दिलाने व उनका खजाना भरने में लगे है। राफेल पर राहुल को अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

धरना सभा में विधायक केदार गुप्ता, विधायक बेबी कुमारी, अर्जुन राम, डॉ अशोक शर्मा,राजेश रौशन, रंजना श्रीवास्तव, हरिमोहन चौधरी, धर्मेन्द्र साहू, रूबी सिंह, राकेश यादव, हरिकिशोर बैठा, अजीत कुमार, पंकज सिंह, प्रभात कुमार,सिदार्थ कुमार, डॉ लालबाबू मेहता, इंदिरा सिंह,सुनीता सहनी,आनंद राठौर, राजन भारद्वाज,नंदकिशोर अभिषेक सिंह,विकास गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। संचालन अरविंद सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश चन्द्रवंशी ने किया। 

chat bot
आपका साथी