Muzaffarpur: सांसद अजय निषाद ने कहा, दवा नहीं दे रही कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट पर लगे रोक

Muzaffarpur News सांसद अजय निषाद ने कोरोना मरीज के इलाज में दवा व ऑक्सीजन के संकट को लेकर गहरी चिंता व नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से साधा संपर्क कहा-एंबुलेंस इलाज दवा की कीमत हो सार्वजनिक हर जगह हो उसका डिस्प्ले ।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:32 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:33 AM (IST)
Muzaffarpur: सांसद अजय निषाद ने कहा, दवा नहीं दे रही कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट पर लगे रोक
मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की फाइल फोटो।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सांसद अजय निषाद ने कोरोना मरीज के इलाज में दवा व ऑक्सीजन के संकट को लेकर गहरी चिंता व नाराजगी जताई है। सांसद निषाद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवद्र्धन व डॉ.अश्विनी चौबे से संपर्क कर मुजफ्फरपुर जिले के आवश्यकता के मुताबिक दवा, ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा है कि जो कंपनी निर्माण के बाद यहां पर दवा नहीं दे रही उसके बाकी प्रोडक्ट पर रोक लगायी जाए। जो कंपनी दूसरी दवा के साथ कोरोना वाली दवा दे उसकी दवा ही बाजार में रहे यह इंतजाम होना चाहिए।

दवा की कालाबाजारी करने वाले पर सख्ती करे प्रशासन 

सांसद ने कहा कि पूरे साल कोई दवा कंपनी अपनी दूसरी प्रोडक्ट बेचकर लाखों की कमाई कर रही है। इस समय कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवा नहीं दे रही तो उनके इस रवैये पर विचार करना चाहिए। जिला प्रशासन ऐसी कंपनी को चिह्नित कर चेतावनी दे तथा उसके दूसरे प्रोडक्ट पर रोक लगावे। सांसद निषाद ने दवा कंपनियों से अपील की है कि मानवता की रक्षा के लिए बाकी दवा के निर्माण को कम कर कोरोना के लिए प्रयुक्त करने वाली दवा ज्यादा मात्रा में बनाई जाए। जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से कहा कि जिस तरह से कोरोना इंजेक्शन सरकारी निगरानी में चल रहा। उसकी तरह से कोरोना के लिए जो दवा निजी या सरकारी अस्पताल को चाहिए उसको सदर अस्पताल से वितरण कराने की व्यवस्था हो। जो अस्पताल में इलाज कर रहे वह यहां से उस दवा को लेकर जाएं। 

chat bot
आपका साथी