मुजफ्फरपुर: बेटी की शादी से पहले वकील की अग्नि परीक्षा, लुटेरों से करने पड़े दो-दो हाथ

अधिवक्ता ने किसी तरह बचा लिए पांच लाख रुपये। हालांकि इस दौरान हो गए चोटिल। पुलिस से नहीं मिली कोई मदद। रेडक्रास स्थित एसबीआइ से पांच लाख रुपये निकासी कर जा रहे थे घर। इस दौरान हो गई भिड़ंत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:32 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: बेटी की शादी से पहले वकील की अग्नि परीक्षा, लुटेरों से करने पड़े दो-दो हाथ
चैपमैन स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों से भिड़े अधिवक्ता।

मुजफ्फरपुर, जासं। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चैपमैन स्कूल के समीप मंगलवार को अधिवक्ता जयप्रकाश ठाकुर से बाइक सवार दो अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूटने का प्रयास किया। हालांकि साहस का परिचय देते हुए अधिवक्ता दोनों अपराधियों से भिड़ गए और रुपये को बचा लिया। हालांकि इस क्रम में वे चोटिल हो गए। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों को आते देख एक बदमाश बाइक लेकर कन्हौली की ओर भाग निकला। दूसरा पैदल ही गली के रास्ते भाग गया। घटना की सूचना अधिवक्ता ने वरीय पुलिस अधिकारियों व थाने को दी। करीब एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो अधिवक्ता घर चले गए। बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बेटी की शादी के लिए निकाले थे रुपये

बताया गया कि कन्हौली शक्ति नगर के जयप्रकाश ठाकुर की पुत्री की शादी 28 अप्रैल को है। कोर्ट में काम खत्म कर कंपनीबाग रेडक्रॉस स्थित एसबीआइ की शाखा से पांच लाख रुपये निकाले। बैग में रख कर गले में लटका लिया और घर जाने को निकले। इस क्रम में चैपमैन स्कूल के समीप बाइक सवार दोनों अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। बैग छीनने की कोशिश की। एक हाथ से बैग पकड़ लिया। इस दौरान बाइक से नीचे गिर गए। दोनों बदमाश भी नीचे गिर गए। बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, मगर उठापटक कर दोनों बदमाश वहां से भाग निकले।  

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में साली की मौत मामले में जीजा पर एफआइआर, जानिए इस मर्डर का तीसरी महिला से कनेक्शन

यह भी पढ़ें: नटवरलाल की आत्मा मुजफ्फरपुर के इस व्यक्ति में घुसी, बेच दी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के निजी स्कूल संचालकों ने कहा, ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के मस्तिष्क पर पड़ता बुरा प्रभाव

chat bot
आपका साथी