मुजफ्फरपुर : जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस व उत्पाद की संयुक्त टीम गठित

डीएम के निर्देश पर डीएसपी इंस्पेक्टर व जिला पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम करेगी संयुक्त छापेमारी। सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी की हत्या की घटना के बाद विशेष हिदायत बरती जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हो सके।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:10 AM (IST)
मुजफ्फरपुर : जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस व उत्पाद की संयुक्त टीम गठित
ये टीम संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर लगातार अभियान चला रही है।

मुजफ्फरपुर, जासं। मिलावटी व जहरीली शराब से जिले में हो रही मौत की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके मदेनजर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। बताया गया कि विभिन्न जगहों पर संयुक्त टीम ही छापेमारी करेगी। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा कि सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी की हत्या की घटना के बाद विशेष हिदायत बरती जा रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हो सके। टीम में एसपी अभियान, सभी डीएसपी, विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी व उत्पाद विभाग की टीम रहेंगे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध अभियान चलाने को आठ टीमें गठित की गई हैं। दोनों विभाग की टीम सूचना का आदान-प्रदान कर संयुक्त रूप से अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि ये टीम संयुक्त रूप से विभिन्न जगहों पर लगातार अभियान चला रही है।

नगर, सिकंदरपुर, काजीमोहम्मदपुर : यातायात डीएसपी रवींद्र नाथ ङ्क्षसह, नगर थाना के एसआइ ओम प्रकाश, काजीमोहम्मदपुर थाना के एसआइ संजीव कुमार दूबे, मद्य निषेद्य की निरीक्षक ङ्क्षपकी।

सदर व अहियापुर : एएसपी अभियान विजय शंकर ङ्क्षसह, अहियापुर थाना के एसआइ प्रमोद कुमार राय, सदर थाना के एसआइ राजेश कुमार यादव, उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार, राजेश कुमार पटेल अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य।

सकरा, बरियारपुर, मुशहरी, पियर, हत्था : डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर शिवनारायण राम, मुशहरी थाना के एसआइ कौशल किशोर ङ्क्षसह, सकरा थाना के एसआइ सत्येंद्र कुमार पांडेय, अल्पना रानी मद्य निषेद्य।

मिठनपुरा, बेला व विवि : नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, एसआइ मो. आलम, मिठनपुरा थाना के एसआइ कुमार प्रमोद ङ्क्षसह, सदर थाना के जमादार रवि शंकर कुमार।

औराई, कटरा, गायघाट, बेनीबाद : इंस्पेक्टर नवीन कुमार कटरा अंचल, गायघाट थाना के अनिल राम, औराई थाना के अर्जुन चौधरी, अनि मद्य निषेद्य अंजली रानी।

कांटी, मोतीपुर, कथैया, बरुराज, पानापुर (कांटी), पानापुर (मीनापुर) : एसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद, मोतीपुर अंचल इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ङ्क्षसह, मोतीपुर थाना के जमादार हेमंत कुमार, कांटी थाना के दारोगा रामनाथ प्रसाद, दीपक सिन्हा अनि मद्य निषेद्य।

मीनापुर, सिवाईपट्टी, बोचहां : मीनापुर अंचल इंस्पेक्टर, मीनापुर थाना के जमादार हरेंद्र कुमार दास, सिवाईपट्टी थाना के अखिलेश्वर पाठक, अनि मद्य निषेद्य भोले शंकर।

पारू, सरैया, देवरिया, साहेबगंज, जैतपुर : एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा, पारू अंचल इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार, पारू थाना के दारोगा मनोहर कुमार, सरैया थाना के जमादार मोहन कुमार, अनि मद्य निषेद्य बमबम कुमार

कुढऩी, करजा, तुर्की, फकुली : सदर अंचल ए इंस्पेक्टर राजकिशोर ङ्क्षसह, मनियारी थाना के दारोगा कुंदन कुमार ङ्क्षसह, तुर्की ओपी के दारोगा राकेश कुमार यादव, शिवेंद्र कुमार अनि मद्य निषेद्य। 

यह भी पढ़ें: Darbhanga Flight Service News: अप्रैल में यहां से शुरू हो सकती इंडिगो एयरलाइंस की सेवा

यह भी पढ़ें: Indian Railways News: मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वालीं दो दर्जन ट्रेनों का बदला गया रूट

यह भी पढ़ें: Samastipur: गलवन घाटी में चीनी सैन‍िकों को धूल चटाकर लौटे फौजी काे जब अपनों से लड़ना पड़ा तो फटा कलेजा

 
chat bot
आपका साथी