मुजफ्फरपुर में माले नेता सकल ठाकुर की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सकल ठाकुर की अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ी। इससे पहले पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधि एवं राजद कांग्रेस व समाजवादी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 11:36 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में माले नेता सकल ठाकुर की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
मुजफ्फरपुर में माले नेता सकल ठाकुर की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सकल ठाकुर की अंतिम यात्रा में भीड़ उमड़ी। इससे पहले पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधि एवं राजद, कांग्रेस व समाजवादी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

माले कार्यालय से ठाकुर की अंतिम यात्रा निकली। सकल ठाकुर अमर रहे, सकल ठाकुर को लाल सलाम के नारा लगाते हुए कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर साथ-साथ चल रहे थे। यात्रा में महिलाओं की भी अच्छी संख्या थी।माले कार्यालय से निकली यात्रा उनके गृह मुहल्ला रामबाग होते हुए प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सिकंदरपुर मुक्तिधाम पहुंची। यहां दाह-संस्कार किया गया। मौके पर उनकी पत्नी एपवा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, उनके चारों पुत्र -पुत्री, संबंधी व मुहल्लावासी उपस्थित रहे।

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि देने वालों में एपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, कांग्रेस नेता नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक गोपाल रविदास, राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, एक्टू के प्रदेश महासचिव आरएन ठाकुर, सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह, सीपीएम के सुंदेश्वर सहनी, सीपीआई(एमएल)न्यू डेमोक्रेसी के वरिष्ठ नेता सुरेशदास कनौजिया, क्लास स्ट्रगल के जिला सचिव उदय चौधरी, एसयूसीआइ के अरविद कुमार, शाहिद कमाल, प्रो अरविद कुमार डे, अधिवक्ता ललितेश्वर मिश्र, अशोक कुमार सिंह, मनोज मिश्र, प्रो.अवधेश कुमार, आनंद पटेल, इंसाफ मंच के सूरज कुमार सिंह, आफताब आलम, जफर आजम, असलम रहमानी, फहद जमां, मतलुबूर रहमान, रेयाज खान माले नेता जितेंद्र यादव, शत्रुघ्न सहनी, रामनंदन पासवान, रामबालक सहनी, होरिल राय, विंदेश्वर साह,रामबली मेहता,परशुराम पाठक, वीरेन्द्र पासवान, संस्कृतिकर्मी स्वाधीन दास, कामेश्वर प्रसाद, बैजू कुमार, आइसा के दीपक कुमार, अजय कुमार, शहनवाज आदि शामिल रहे। सभी ने उन्हें सच्चा जन हितैषी बताया।

chat bot
आपका साथी