Muzaffarpur Coronavirus Update: अल्पसंख्यक छात्रावास में भर्ती होंगे कोरोना के मरीज, 100 बेड का होगा अस्पताल

Muzaffarpur Coronavirus Update सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास का भी कोविड केयर सेंटर रूप में इस्तेमाल होगा। इसमें 100 बेड का केयर सेंटर बनाया जा रहा है। गुरुवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक टीम ने स्थल का जायजा लेकर दो दिनों में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:43 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus Update: अल्पसंख्यक छात्रावास में भर्ती होंगे कोरोना के मरीज, 100 बेड का होगा अस्पताल
अल्पसंख्यक छात्रावास में भर्ती होंगे कोरोना के मरीज।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद इलाज को लेकर प्रशासन हर स्तर पर सजगता बरत रहा है। सिकंदरपुर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास का भी कोविड केयर सेंटर रूप में इस्तेमाल होगा। इसमें 100 बेड का केयर सेंटर बनाया जा रहा है। गुरुवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक टीम ने स्थल का जायजा लेकर दो दिनों में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। 

सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने कहा कि एसीएमओ को चिकित्सक  और पैरामेडिकल स्टाफ का रोस्टर बनाकर तैनाती करने को कहा गया है। पहले ग्लोकल कोविड सेंटर में 60 बेड बनाए गए हैैं। वहां 23 मरीज भर्ती हैं। सभी का इलाज चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अल्पसंख्यक छात्रावास में भी सौ बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा तुर्की मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से भी बात हुई है। वहां भी 100 बेड की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है। प्रबंधन की सहमति के बाद वहां पर इलाज किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि 250 बेड जिले में संक्रमित मरीजों के लिए तैयार रखने का मुख्यालय से निर्देश दिया गया है। इसमें 160 बेड दो दिन बाद पूरे हो जाएंगे। तुर्की मेडिकल कॉलेज में सहमति मिलने पर 260 बेड के कोविड केयर सेंटर तैयार हो जाएंगे। सीएस ने कहा कि मरीज के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं हो इसके लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है। 

chat bot
आपका साथी