Muzaffarpur Coronavirus Cases Update: 479 नए संक्रमित मरीज मिले, 10 ने कोरोना से तोड़ा दम

Muzaffarpur Coronavirus Cases Update एसकेएमसीएच में सात प्रसाद आइटी मेमोरियल व ग्लेक्सी अस्पताल में एक-एक की मौत। 337 लोगों को स्वस्थ होने के बाद कर दिया गया डिस्चार्ज। 350 संक्रमितों का सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा इलाज।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:55 AM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus Cases Update: 479 नए संक्रमित मरीज मिले, 10 ने कोरोना से तोड़ा दम
5991 अब तक जिले में हैैं कोरोना के सक्रिय मामले।

मुजफ्फरपुर, जासं। Third wave of corona in india: जिले में गुरुवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 479 नए संक्रमित पाए गए हैैं। इसी क्रम में 337 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, सरकारी और निजी अस्पतालों में 350 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। एसकेएमसीएच में सात, प्रसाद, आइटी मेमोरियल व ग्लेक्सी अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 3869 संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच कराई गई थी। वहीं, जिले में अब तक 5991 कोरोना के सक्रिय मामले मामले हैैं। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीज के इलाज पर निगरानी की जा रही है।

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि उनके यहां कोविड मरीजों के लिए 200 बेड हैैं। 140 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। सदादपुर कोविड केयर सेंटर ग्लोकल अस्पताल के प्रभारी डॉ.सीके दास ने बताया कि उनके यहां 60 बेड हैैं। वहीं, 22 मरीज भर्ती हैैं। अल्पसंख्यक छात्रावास कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ.अनिल कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि उनके यहां सौ बेड हैैं। मात्र आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। मां जानकी अस्पताल में 40 बेड हैैं और 15 मरीज भर्ती हैैं। इसी क्रम में श्री हॉस्पिटल में 10, अशोका अस्पताल में 35, ग्लेक्सी अस्पताल में 20, वैशाली कोविड केयर सेंटर में 30, प्रसाद हास्पिटल में 50 और आइटी मेमोरियल में 20 बेड फुल हैैं।  

अधिवक्ता के निधन पर शोक

जासं, मुजफ्फरपुर : अधिवक्ता विनय कुमार के आकस्मिक निधन पर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से शोक व्यक्त किया गया है। शोक व्यक्त करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव सुशील कुमार ङ्क्षसह, विभूति नाथ झा, अरुण कुमार ङ्क्षसह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल है। वे किडनी संबंध रोग से ग्रसित थे। बुधवार की रात उनका निधन हो गया।

chat bot
आपका साथी