मुजफ्फरपुर: टीकाकरण महाअभियान में 36302 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, 43850 का था लक्ष्य

मुजफ्फरपुर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 285 केंद्र टीकाकरण के लिए बनाये थे। इसमें 43850 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस अनुपात में 36302 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:41 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: टीकाकरण महाअभियान में 36302 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, 43850 का था लक्ष्य
टीकाकरण महाअभियान में 36302 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका।

मुजफ्फरपुर, जाटी। जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 285 केंद्र टीकाकरण के लिए बनाये थे। इसमें 43850 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस अनुपात में 36302 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा सकी। इसमें 27,150 युवाओं ने टीकाकरण कराया। वहीं, 39 हेल्थ वर्कर्स को दूसरी, पांच फ्रंटलाइन को पहली व 115 को दूसरी, 45 से 59 आयु वर्ग वाले 6794 लोगों को पहली व 386 को दूसरी और 60 से अधिक वर्ष आयु वाले 1079 को पहली व 306 को दूसरी डोज दी गई।

टीकाकरण के मेगा शिविर में उमड़ी भीड़

कटरा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कोविड वैक्सीनेशन के मेगा शिविर में 1367 लोगों को टीका दिया गया। प्रखंड के 15 केद्रों पर टीका लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न केंद्रों पर 18+ के 947 लोग तथा 45+ के 420 लोगों को टीका दिया गया। मौके पर जीविका दीदी के साथ ही डा गोपाल कृष्ण, भाष्कर कुमार, मनोज कुमार आदि का सहयोग रहा।

सकरा : प्रखंड क्षेत्र के गौरिहार खालिक नगर के नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतिराजपुर के प्रांगण में मोबाइल टीम द्वारा कोरोना 160 लोगों का टीकाकरण किया गया। मौके पर महेश शर्मा मुखिया, विजय भूषण, नागदेव राम, शिल्पी कुमारी आदि मौजूद रहे।

औराई : प्रखंड के 14 जगहों पर टीकाकरण हुआ, जबकि एक जगह पर विशेष टीका एक्सप्रेस द्वारा टीकाकरण किया गया। 15 केंद्रों पर 2080 लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन ली। 18 प्लस वाले 1260 जबकि 45 प्लस वाले 820 लोग शामिल रहे। स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि जिले से उपलब्ध वैक्सीन के अनुसार लोगों को वैक्सीन दी गई।

टीकाकरण को किया प्रेरित

मड़वन : मेगा कैंप के आयोजन पर जीविका दीदीयों ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उर्दू मध्य विद्यालय मड़वन पर अल्पसंख्यक जीविका दीदीयों ने टीकाकरण कराया। जीविका की डीपीओ अनीशा ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को दो दिन मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिदिन 35 हजार टीकाकरण का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी