Muzaffarpur Covid Update: एसकेएमसीएच में 60 लैब टेक्नीशियनों का बना पैनल, 10 को होगी चिकित्सकों की बहाली

Muzaffarpur Covid Update सदर अस्पताल में खुलेगी 50 बेड की कोविड केयर इकाई कवायद तेज।कोरोना का इलाज करने के लिए बहाल होने लगे चिकित्सक और कर्मी। सदर अस्पताल परिसर मेंं 50 बेड की कोविड केयर इकाई खोलने की कवायद तेज है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:38 AM (IST)
Muzaffarpur Covid Update: एसकेएमसीएच में 60 लैब टेक्नीशियनों का बना पैनल, 10 को होगी चिकित्सकों की बहाली
सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में पहले चरण में 50 बेड की इकाई होगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। Bihar Coronavirus Stats: कोरोना से जंग के लिए मानव संसाधन से लेकर प्रशासन तक खास सजगता बरत रहा है। इसी कड़ी में एसकेएमसीएच में 60 टेक्नीशियनों का पैनल बनाया गया। इंटरव्यू के आधार पर पैनल तैयार किया गया है। साथ ही सदर अस्पताल परिसर मेंं 50 बेड की कोविड केयर इकाई खोलने की कवायद तेज है। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में पहले चरण में 50 बेड की इकाई होगी। इसके लिए वार्ड सहायक व चिकित्सकों की बहाली संविदा के आधार पर होगी।

उधर, एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि उनके यहां मंगलवार को 60 लैब टेक्नीशियनों का पैनल बना है। इसमें 20 से तत्काल सेवा ली जाएगी। उसके बाद जरूरत के मुताबिक आगे जो लोग पैनल में शामिल हैं उनको बुलाया जाएगा। बताया कि 10 मई को चिकित्सकों की बहाली के वाङ्क्षकग इंटरव्यू होगा। एक साल के लिए 15 चिकित्सकों की बहाली होगी। उसके बाद उनको एक स्टार दिया जाएगा। जो चिकित्सक अभी सेवा देंगे उनको आने वाले दिनों में नियमित बहाली में लाभ मिलेगा। वार्ड सहायक की बहाली के लिए सरकार की ओर से मार्गदर्शन आने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

162 केंद्रों पर 5783 लोगों ने लिया टीका

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को जिले में 162 केंद्रों पर 5783 लोगों ने टीका लिया। स्वास्थ्य कर्मियों में 74 लोगों ने पहले डोज व 29 ने दूसरे डोज का टीका लिया। फ्रंटलाइन वर्कर में पहले डोज का 475 ने व 77 ने दूसरे डोज का टीका लिया। 45-59 वर्ष की आयु वर्ग में पहले डोज में 1558 व दूसरे डोज में 950 लोगों ने टीका लिया। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पहले डोज का 964 ने व दूसरे डोज 1656 लोगों ने टीका लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके पांडेय बताया कि मंगलवार को पहले डोज में 3071 व दूसरे डोज में 2712 लोगों ने टीका लिया। हर केंद्र पर समय से टीका भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी