मुजफ्फरपुर: विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक व स्वजनों को लगाए जाएंगे कोविड निरोधी टीके

दो दिनों पहले अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार प्रथम चरण में राज्य के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण चिन्हित विद्यालयों में टीकाशाला का आयोजन कर मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:59 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:59 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक व स्वजनों को लगाए जाएंगे कोविड निरोधी टीके
सरकारी सभी विद्यालयों के हेडमास्टर टीकाकरण कार्य संपन्न कराएंगे।

मुजफ्फरपुर, जासं। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक व स्वजनों को भी कोविड निरोधी टीके लगाने का आदेश दिया गया है । सरकारी सभी विद्यालयों के हेडमास्टर इस कार्य को संपन्न कराएंगे ।

दो दिनों पहले अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, पटना द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशानुसार प्रथम चरण में राज्य के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों, उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण चिन्हित विद्यालयों में टीकाशाला का आयोजन कर मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सभी विद्यालयों को चिह्नित कर सूची जारी की जहां टीकाकरण होना है । बता दें कि शिक्षकों के टीकाकरण के पश्चात द्वितीय चरण में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण उनके विद्यालय स्तर पर किया जाना है। यह अभियान 12 जून से शुरू होगा । चिह्नित टीकाशाला (टीका केंद्र) प्रधानाध्यापक का नाम भी भेजा गया है। इसमें राकृ बलिराम उवि सकरा, राकृ उच्च विद्यालय मुरौल, राकृ उच्च विद्यालय पीयर, राकृ उच्च विद्यालय जारंग, राजकीय मध्य विद्यालय कटरा, राकृ उच्च विद्यालय औराई, राकृ उच्च विद्यालय रोहुआ, राकृ उच्च विद्यालय कांटी, राकृ उच्च विद्यालय पारू, राकृ उच्च विद्यालय भटौना, राकृ उच्च विद्यालय बैद्यनाथपुर, राकृ उच्च विद्यालय, राकृ उच्च विद्यालय मीनापुर, राकृ उच्च विद्यालय मोतीपुर, राकृ विद्यालय बोचहां, उच्च विद्यालय तुर्की, शहर के बीबी कॉलेजिएट, बीपी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, नगर क्षेत्र के सभी निजी विद्यालय में टीकाकेंद्र शामिल हैं।

बीईओ के खाली पद भरने का हुआ अनुमोदन

जासं, मुजफ्फरपुर : जिले में रिक्त पड़े प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का पद शीघ्र भरा जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी द्वारा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया गया है। बता दें कि जिले मेूं सात बीईओ के पद अभी खाली हैं जिसमें पारू, नगर, सकरा, मुशहरी, बोचहां, बंदरा और औराई शामिल हैं।  

chat bot
आपका साथी