सफाई कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं, नालियों की हो नियमित उड़ाही

महापौर राकेश कुमार ने सोमवार को नगर विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ वार्ड 21 का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 01:57 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 01:57 AM (IST)
सफाई कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं, नालियों की हो नियमित उड़ाही
सफाई कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं, नालियों की हो नियमित उड़ाही

मुजफ्फरपुर : महापौर राकेश कुमार ने सोमवार को नगर विधायक विजेंद्र चौधरी के साथ वार्ड 21 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो घंटे तक वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्लों का भ्रमण किया। लोगों से समस्याओं को लेकर बातचीत की। वार्ड के लोगों ने कहा कि वार्ड में पीने के पानी का नियमित आपूर्ति नहीं जाती है। मिनी पंप की चाबी वार्ड पार्षद के पास रहती है। वह जब चाहते हैं तभी पंप चलता है। महापौर ने कहा कि वे इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे। दो-दो घंटे के अंतराल पर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड में नाला जाम देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। सिटी मैनेजर को तत्काल उसकी सफाई कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। वार्ड के डंपिंग प्वाइंट से नियमित कचरे का उठाव किया जाए। बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास की सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने वार्ड के सभी नालों की नियमित उड़ाही कराने को कहा ताकि वार्ड में नाला जाम रहने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि महापौर आपके द्वार कार्यक्रम से वार्ड की जनता से महापौर सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और उनका समाधान करेंगे। निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, कौशल किशोर, पूर्व वार्ड पार्षद राज कुमार राजू शामिल रहे।

मेरे वार्ड का निरीक्षण करने मेयर भी आए। साथ में विधायक को भी लाए। लेकिन वार्ड के पार्षद को आने के समय की कोई सूचना देना जरूरी नहीं समझा। दोनों ने मिलकर यहां खिचड़ी पकाया और मिल बैठकर खा लिया। पार्षद व वार्ड की जनता को उल्लू बनाकर चले गए। आकर क्या किया नहीं बताएं ।

केपी पप्पू, वार्ड पार्षद, वार्ड 21

chat bot
आपका साथी