प्रेम प्रसंग को दबाने को तीन बार की गई पंचायती

मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली सेन में नासरीन खातून की हत्या मामले में नए-नए प्रसंग सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:06 AM (IST)
प्रेम प्रसंग को दबाने को तीन बार की गई पंचायती
प्रेम प्रसंग को दबाने को तीन बार की गई पंचायती

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली सेन में नासरीन खातून की हत्या मामले में नए-नए प्रसंग सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार उसका चरित्र अच्छा नहीं था। कई बार संदिग्ध स्थिति में दिखने के बाद भी एक निवर्तमान जनप्रतिनिधि ने बार- बार पंचायत कर इस मामले को दबाया। कुछ लोगों का कहना है कि कई हत्या मामले को भी पंचायत कर दबा दिया गया। इससे वैसे लोगों का मनोबल बढ़ता गया। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला का अपने पड़ोसी संजय राम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही उसके एक शागिर्द की भी इस मामले में भूमिका संदिग्ध है। महिला की कद-काठी ऐसी थी कि कोई एक आदमी उसकी हत्या नहीं कर सकता था। हत्या में चार से पांच लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मुशहरी पुलिस के अनुसार उन संदिग्धों की गोपनीय रूप से छानबीन जारी है। ये बात भी है कि हत्या के बाद सल्फास दिया गया या हत्या से पहले, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से की गई प्रतीत होती है। प्रेम प्रसंग की जानकारी मृतका के स्वजनों को भी थी। इस मामले में परिवार के किसी की संलिप्तता की भी पुलिस जाच कर रही है। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि जाच कई दिशा में चल रही है। परिणाम भी जल्द मिलेगा। इधर, मृतका के पिता के आवेदन पर संजय राय समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी