बरूराज के हरनाही में गला दबाकर बालक की हत्या

बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही गांव निवासी दिव्याग ताड़ी विक्रेता नरेश चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की शुक्रवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:50 AM (IST)
बरूराज के हरनाही में गला  दबाकर बालक की हत्या
बरूराज के हरनाही में गला दबाकर बालक की हत्या

मुजफ्फरपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही गांव निवासी दिव्याग ताड़ी विक्रेता नरेश चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की शुक्रवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह शुक्रवार की शाम से लापता था। शनिवार की सुबह पुलिस ने लक्ष्मीनिया स्थित तिरहुत मुख्य नहर पुल के समीप बांध से शव बरामद कर पोटमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे कीटी-शर्ट से ही उसका गला दबाया गया था। उसके गले पर निशान पाए गए हैं। मुंह और नाक से खून का रिसाव भी हो रहा था। इस मामले में पुलिस ने सिवाईपटटी थाना क्षेत्र के डेरा चौक निवासी राजमिस्त्री संजय पंडित को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि वह एक वर्ष से हरनाही चौक स्थित यात्री विश्रामालय में रहता था। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए हत्या के कारणों की जानकारी नहीं दी। प्रभारी थानाध्यक्ष आरसी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बच्चे की मा का बयान दर्ज किया जाएगा। इसबीच आक्रोशित लोगों ने मोतीपुर-साहेबगंज पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया। लोग मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की माग कर रहे थे। सड़क जाम होने सूचना पर पुलिस, सीओ अरविंद कुमार अजित, बीडीओ प्रशात कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शात कराया। सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार की राशि दी। इसके बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी