आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या

अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित गंगटी विशुनपुर नूनफर गांव में पोखर के समीप मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में हंसुली से गला रेतकर एक की हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 02:44 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:13 AM (IST)
आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या
आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां स्थित गंगटी विशुनपुर नूनफर गांव में पोखर के समीप मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में हंसुली से गला रेतकर एक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त उमेश महतो के रूप में की गई है। वहीं, शोर सुनकर जुटे लोगों ने भाग रहे हत्यारे को पकड़ लिया। फिर ईट-पत्थर से हमला कर उसका सिर कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को गंभीर अवस्था में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। यहां इलाज में कोताही को लेकर हेल्थ मैनेजर व पुलिस अधिकारी के बीच नोकझोंक भी हुई। बताया गया कि दिन में ताड़ी दुकान पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। हत्यारा ताड़ी विक्रेता बताया गया है। अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि ताड़ी पीने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों ने हत्यारे को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे मुखिया साहेबगंज थाना क्षेत्र की बसतपुर चैनपुर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता के वाहन पर हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन चालक की चतुराई से मुखिया बाल-बाल बच निकले। मुखिया ने बताया कि मंगलवार की देर शाम 7:30 बजे वे चकिया से स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। गाड़ी में उनके साथ पिता तथा पुत्र भी थे। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। मुखिया अपने पंचायत की सीमा में पहुंच चुके थे। चकिया से सोमगढ़ जाने वाली सड़क में नहरी के पास घात लगाकर बैठे लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव करने लगे। गाड़ी जैसे आगे बढ़ी कि कुछ लोग सड़क के बीचोंबीच पिस्तौल लेकर खड़े हो गए और गाड़ी रुकवाने की कोशिश करने लगे। चालक ने चतुराई से गाड़ी हमलावरों के बीच से निकालते हुए मुखिया के आवास पर पहुंचा दिया जिससे सभी की जान बच गई। मुखिया ने बताया कि निश्चित रूप से उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। हमलावरों में कुछ लोगों को गाड़ी की रोशनी में पहचान लिया है। घटना की जानकारी फोन पर मुखिया ने थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाने में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी