मुजफ्फरपुर में चंद्रलोक-कलमबागरोड में 110 अवैध भवनों पर चलेगा नगर निगम का हथौड़ा

नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रलोक चौक -कलमबाग रोड के 110 भवन मालिकों को 15 जुलाई तक सरकारी जमीन से अवैध निर्माण स्वयं हटाने को नोटिस भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 05:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में चंद्रलोक-कलमबागरोड में 110 अवैध भवनों पर चलेगा नगर निगम का हथौड़ा
मुजफ्फरपुर में चंद्रलोक-कलमबागरोड में 110 अवैध भवनों पर चलेगा नगर निगम का हथौड़ा

मुजफ्फरपुर। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रलोक चौक -कलमबाग रोड के 110 भवन मालिकों को 15 जुलाई तक सरकारी जमीन से अवैध निर्माण स्वयं हटाने को नोटिस भेजा। यदि किसी का दावा है तो उन्हें भू-स्वामित्व, भवन निर्माण का स्वीकृत नक्शा, होल्डिग से संबंधित दस्तावेज, विद्युत विपत्र एवं आधार कार्ड के साथ निगम कार्यालय में अपना पक्ष रखने को 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। यदि निर्धारित तिथि तक भवन मालिक सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाते तो उसपर नगर निगम का हथौड़ा चलेगा और उसपर होने वाले व्यय की वसूली भी संबंधित व्यक्ति से की जाएगी।

पहली जुलाई को इस मार्ग स्थित फरदो नाला की पुलिया निर्माण के लिए सड़क एवं नाला की जमीन की मापी कराई गई। पाया गया कि सड़क के पूरब में आठ से 13 मीटर तथा पश्चिम में तीन से आठ मीटर सरकार जमीन पर 110 लोगों ने कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा है कि सड़क एवं नाला की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर अवैध रूप से स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कर लिया है। उनके खिलाफ बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 436 के तहत कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त किया जाएगा। सार्वजनिक रूप से मापी कर लाल निशान लगा दिया गया है।

इन लोगों को भेजा गया है नोटिस :

प्रोपराइटर ठाकुर नर्सिंग होम, एमरान बैटरी, केशरी नंदन प्रसाद, ओम शक्ति नर्सरी, लोक स्तंभ, शिवा स्टील वर्कस, चिकेन फार्म, फूड फैक्ट्री, नितेश्वर प्रसाद, शिवम फर्नीचर, जय माता दी स्टील, सुभाष सेंटर, ओम शक्ति इलेक्ट्रानिक, किशोर टेलर, भवानी लाईट एंड साउंड, उमेश इलेक्ट्रानिक, कुशानी टावर, लुक हेयर, राज श्रीवास्तव, रेमंडस, एनके , पतंजली, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज, दारोगाजी, नारायण साह, मनोज इंटरप्राइजेज, हैवेन सोलन, पतंजली दुकान, न्यू केयर हर्बल, प्रकाश मेडिसिन, बिहार फोटो, गहना ज्वेलर्स, शिव समोसा, बैग रेफेक्शिन, मिलन रालवेयर, पशु आहार, जैकी मैक्स लक्ष्मी, महिमा लेडिज, मोर्डन मैंचिग, लक्ष्मी ज्वेलर्स, शिवांग, गोपाल कुमार सिंह, साई मेडिसीन, हिमांशु एवं शितला मंदिर, सुप्रीम फर्नीचर, रंगीला श्रृंगार, रगीला राधे-राधे, ओम प्रकाश सुमन, फोर्चुन दुकान, जानवी कनेक्शन, गुड़िया स्टेशनरी, जितेंद्र समोसा, राज किशोर समोसा, रजन ज्वेलर्स समेत 110 भवन स्वामी शामिल है।

chat bot
आपका साथी