मुजफ्फरपुर में जलजमाव की बदतर स्थिति को पर नगर आयुक्त ने एक दर्जन कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक, अभियंताओं को फटकार

नगर आयुक्त ने सफाई कार्य का किया निरीक्षण हालात देख हुए नाराज। उन्होंने पंकज मार्केट रोड चंदवारा आमगोला मोतीझील एवं माड़ीपुर पुल का भ्रमण किया। शहर की हालत देख नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान ही दो अंचल निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:33 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में जलजमाव की बदतर स्थिति को पर नगर आयुक्त ने एक दर्जन कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक, अभियंताओं को फटकार
नगर आयुक्त ने सड़कों से हटाए जा रहे राजनीतिक बैनर-पोस्टरों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय शनिवार को शहर की साफ-सफाई एवं जलजमाव का जायजा लेने निकले। उन्होंने पंकज मार्केट रोड, चंदवारा, आमगोला, मोतीझील एवं माड़ीपुर पुल का भ्रमण किया। शहर की हालत देख नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान ही दो अंचल निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। साथ चल रहे प्रभारियों को डांट लगाई। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने एक दर्जन कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। साथ ही अंचल निरीक्षकों एवं वार्ड जमादारों को तीन दिनों के अंदर अपने-अपने अधिकार वाले इलाके में जमा पानी निकालने को कहा। नगर आयुक्त के तेवर देख कर्मचारी उनका सामना करने से बचते रहे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सड़कों से हटाए जा रहे राजनीतिक बैनर-पोस्टरों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।  

chat bot
आपका साथी