समस्तीपुर के वार्डों में नल जल योजना को अविलंब पूरा करे नगर परिषद प्रशासन

Samastipur News प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेतृत्व नगर सचिव मिथिलेश कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर आलोचना की।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:44 PM (IST)
समस्तीपुर के वार्डों में नल जल योजना को अविलंब पूरा करे नगर परिषद प्रशासन
नप कार्यालय पर प्रदर्शन करते भाकपा माले कार्यकर्ता

जासं, समस्तीपुर: शहर के सभी वार्डों में नल जल योजना को अविलंब पूरा करने समेत ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले नगर कमेटी कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेतृत्व नगर सचिव मिथिलेश कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर आलोचना की। जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में बिचौलियों का दबदबा है। इसके कारण आमलोगों को कार्य में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। नगर परिषद प्रशासन से लंबित योजनाओं को पूरा करने, सभी वार्डों में सामूहिक शौचालय का निर्माण करने, जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, फुटपाथ दुकानदारों को शहर में स्थाई दुकान देने, जमुआरी नदी तक मुख्य नाला निर्माण करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और मकान का नक्शा बनाने में धांधली बंद करने, वार्ड दो में पुल बनाकर मुख्य नाला से जोडऩे, शहर में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था करने की मांग की। मौके पर एपवा की रंजू कुमारी, सुखदेव सहनी, उपेन्द्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद ङ्क्षसह, महेश पासवान, रामलाल राम, विश्वनाथ गुप्ता, सगीर, कम्मू, विकास कुमार, अशोक यादव, अनिल कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एनसीसी की ओर से चला स्वच्छता अभियान 

 यूआर कॉलेज रोसड़ा के एनसीसी इकाई द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कैडेट््स प्रखंड के मो. नगर पश्चिम पंचायत अंतर्गत मब्बी चौक पहुंच कर्पूरी स्मारक की साफ-सफाई की। स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कैडेट््सों ने अपने घरों के साथ साथ सड़क और आसपास के परिसर को साफ- सूथरा रखने की अपील की। वही डॉ दीपक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को कर्पूरी जी के जीवन चरित्र की जानकारी देते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया।  वही छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से राज्य के विकास में उनके योगदान की चर्चा करते हुए उनकी प्रतिमा को भी साफ- सूथरा रखने का आग्रह किया। पूर्ण साफ-सफाई के पश्चात जननायक के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। एनसीसी 12 बटालियन समस्तीपुर के निर्देश पर चलाए गए उक्त अभियान में डॉ विनय कुमार, डॉ निविधचंद्र, टीपु सुल्तान,कुंदन कुमार,राकेश कुमार, राधेश्याम, सरोज कुमार,लक्ष्मी कुमारी, दिलखुश एवं अंशु कुमारी आदि शामिल थे।  

chat bot
आपका साथी