Bihar News: सीतामढ़ी में मां-बेटे की मौत, पहले बेटे ने तोड़ा दम, रोते-रोते मां भी दुनिया से चल बसी

अधगांव गांव की घटना पूर्व सरपंच व जदयू के नेता सुरेश राय की पत्नी व बेटे की हुई मौत -संजय का अचानक दम फुलने लगा लोग कुछ समझते इससे पहले ही निकल गया दम वृद्ध मां ने बेटे की मौत की खबर सुनकर रो-रोकर तोड़ा दम

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:08 PM (IST)
Bihar News: सीतामढ़ी में मां-बेटे की मौत, पहले बेटे ने तोड़ा दम, रोते-रोते मां भी दुनिया से चल बसी
सीतामढ़ी के नानपुर में मां बेटे की। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सीतामढ़ी, जासं। कोरोना काल में प्रखंड क्षेत्र की बिरार पंचायत से दिल को दहला देने वाली खबर आई है। इस पंचायत में एकसाथ मां-बेटे की मौत से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। पहले बेटे ने दम तोड़ा। उसकी मौत की खबर सुनकर रो-रोकर बदहवाश मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। अधगांव गांव में हुई इस घटना की सूचना के बाद गांव वाले कोरोना से मौत की आशंकाओं से दहशत में आ गए हैं। दरवाजे पर एकसाथ दो-दो अर्थियां पड़ी थी लेकिन, कोई देखने भी नहीं पहुंच सका।

कोरोना से मौत की चर्चा गांव में फैल गई थी। मृतक परिवार जदयू के नेता से ताल्लुक रखता है। बावजूद, कोई नहीं आया। अधगांव गांव निवासी पूर्व सरपंच व जेपी सेनानी जदयू के नेता सुरेश राय की पत्नी मालती देवी (70) और उनका पुत्र संजय कुमार सिप्पू (45) की एकसाथ मौत हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पूर्व सुरेश राय का छोटा पुत्र रिपू कोरोना पॉजिटिव हो गया था।

वह होम आइसोलेशन में रहकर ठीक भी हो गया था। बड़ा पुत्र संजय कुमार सिप्पू हृदय रोग से पीड़ित थे। अचानक उनका दम फुलने लगा। जबतक इलाज के लिए लोग ले जाते या चिकित्सक को बुलाते तबतक उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर वृद्ध मां मालती देवी रोते-रोते 15 मिनट के अंदर दुनिया से चल बसीं। इस घटना से लोग स्तब्ध और सकते में आ गए हैं। मृतक संजय कुमार की पत्नी मंजू कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नानपुर की प्रधानाध्यापक हैं। उन्हें एक पुत्र और दो पुत्री है। शोक संतप्त परिवार के प्रति लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्ति की है। पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, विद्यायक मुकेश कुमार यादव, पूर्व विधायक डॉ. रंजू गीता, प्रभारी प्रमुख जाकिर हुसैन, पूर्व मुखिया रामानंद झा, दिलीप कुमार, विजय कुमार, नीरो राय, अब्दुल जब्बार, प्रमोद दास, संजय झा, सरपंच सुनीता देवी, धनंजय झा, मोद नारायण झा, रामकिशोर दास, रामसकल राय सुरेश ठाकुर गणेश झा, मोहम्मद जुगनू आदि ने दुख की इस घड़ी में ईश्वर से स्वजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना की है।

chat bot
आपका साथी