मुजफ्फरपुर : 50 फीसद से अधिक बैंकों में गार्ड नदारद, चौकीदारों के भरोसे बैंकों की सुरक्षा

Muzaffarpur Bank Security अधिकतर बैंकों में सुरक्षा गार्ड नहीं ग्रामीण इलाके में चौकीदार भी रहते ड्यूटी से गायब। सीसी कैमरा व अलार्म से सुरक्षा का इंतजाम। पुलिस गश्ती में भी सुस्ती हाजिरी बनाकर हो रही सुरक्षा की औपचारिकता।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 08:22 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 08:22 AM (IST)
मुजफ्फरपुर : 50 फीसद से अधिक बैंकों में गार्ड नदारद, चौकीदारों के भरोसे बैंकों की सुरक्षा
मुजफ्फरपुर : 50 फीसद से अधिक बैंकों में गार्ड नदारद

मुजफ्फरपुर, जासं। बैंकों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन सजग नहीं है। दूसरी ओर पुलिस है कि चौकीदारों के भरोसे बैंकों की सुरक्षा छोड़ देती है। रूटीन तौर पर हर दिन एक बार बैंकों की पुलिस चेक करती है। शहरी क्षेत्र में कुछ बैंकों में गार्ड है, लेकिन ग्रामीण इलाकों का हाल बुरा है। हाल के दिनों में जिले में दो बैंकों से लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। शहर से लेकर गांव तक की बैंकों पर अपराधियों की नजर है। इसके बाद भी अधिकतर बैंकों की सुरक्षा सीसी कैमरे व अलार्म के भरोसे हैं। बताया गया है कि शहर के 50 फीसद बैंक शाखाओं में सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर शाखाएं गार्ड विहीन है। इसका लाभ अपराधी उठा रहे हैं।

 वहीं बैंककर्मी भी दहशत में काम करने को विवश हैं। सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन व पुलिस-प्रशासन लापरवाही बरत रहे हैं। बैंक अतिरिक्त खर्च से बचना चाहती है तो पुलिस अपनी डयूटी में लापरवाही बरतती है। नियमानुसार संबंधित थाने को बैंक कार्य अवधि में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना है। बैंकों के रजिस्टर में यह अंकित होता है। मगर अधिकतर थाने की पुलिस रजिस्टर में अंकित कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है। रात्रि गश्ती को लेकर भी पुलिस द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

 कई ग्रामीण बैंकों में अलार्म तक की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाएं सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से सरकार ने बैंकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। मगर जिस तरह से बैंक लूट की घटनाएं बढ़ रही है उसके बाद इस पर संदेह है। सुरक्षा को लेकर पूर्व में एसएसपी व बैंकर्स के बीच कई बैठकें हो चुकी है। उसके बाद भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके। 

 बैंक प्रबंधन सुरक्षा पर नहीं करना चाहती खर्च

सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधन भी लापरवाही बरत रही है। बैंक सुरक्षा गार्ड नहीं रख रही। इसका नतीजा यह है कि अधिकतर बैंक गार्ड विहीन है। ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षा को लेकर पूरी तरह नजरअंदाज है। उन्हीं बैंकों में गार्ड की व्यवस्था है जो संवेदनशील है।

chat bot
आपका साथी