मुजफ्फरपुर में 10 हजार से अधिक ने लिया कोरोना का टीका

रविवार को टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर खूब चहल-पहल दिखी। सदर अस्पताल में सुबह से ही लोग लाइन में लगे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में 10 हजार से अधिक ने लिया कोरोना का टीका
मुजफ्फरपुर में 10 हजार से अधिक ने लिया कोरोना का टीका

मुजफ्फरपुर। रविवार को टीकाकरण महोत्सव के पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर खूब चहल-पहल दिखी। सदर अस्पताल में सुबह से ही लोग लाइन में लगे थे। टीकाकरण कराने पहुंचे एमआइसी बेला के उप डाकपाल सुधाकर झा ने कहा कि टीका लेने के बाद उनको कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने उत्सव के पहले दिन खुद टीका लिया तथा अन्य को भी प्रेरित करते रहे। इस तरह से टीकाकरण सेंटर पर पहुंची ब्रहम्पुरा इलाके कि ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी ने कहा कि कई दिनों से सोच रही थीं कि टीका लिया जाए। दो दिन पहले पता चला कि कोरोना उत्सव मनाया जा रहा है। उसके बाद यहां आकर टीका लिया। बहुत अच्छा लगा। कहा कि वे पने आसपास के 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करेंगी।

142 केंद्रों पर चलता रहा टीकाकरण अभियान : जिले के 142 टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण किया गया। इनमें 10121 लोगों को टीका दिया गया। विभाग की ओर से जारी आंकडे के अनुसार जिले में प्रस्तावित 224 के बदले 142 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ। इसमें हेल्थ वर्करों ने पहली डोज के रूप में तीन और दूसरी डोज आठ लोगों ने टीका लिया। जबकि 11 फ्रंटलाइन ने पहली डोज और 141 दूसरी डोज ली। वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 5493 लोगों को पहली डोज और 63 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 4246 बुजुर्गाें ने पहली डोज और 156 लोगों को दूसरी डोज विभिन्न सेंटरों पर ली। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि 9753 लोगों ने पहली और 368 लोगों ने दूसरी डोज ली। डॉ. पांडेय ने कहा कि हर जगह लोगों ने उत्साहित होकर टीकाकरण में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी