आइसीएसई 10वीं में मोदस्सिर, वंश और शांभवी अव्वल

आइसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:04 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:04 AM (IST)
आइसीएसई 10वीं में मोदस्सिर, वंश और शांभवी अव्वल
आइसीएसई 10वीं में मोदस्सिर, वंश और शांभवी अव्वल

मुजफ्फरपुर : आइसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया। दोपहर करीब तीन बजे रिजल्ट आने के बाद कई छात्र-छात्राएं नॉर्थ प्वाइंट स्कूल पहुंच गए। कुछ इलाकों में नेटवर्क खराब रहने के कारण विद्यार्थी मोबाइल से अपना रिजल्ट नहीं देख सके। कुछ जगहों पर अच्छे नेटवर्क में घर बैठे रिजल्ट देख लिए। बाद में स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल के डिस्प्ले बोर्ड पर रिजल्ट जारी कर दिया गया। यहां के करीब 200 छात्र-छात्राएं 60 फीसद से अधिक अंकों से पास कर गए हैं। जिला टापर मोदस्सिर बनना चाहते इंजीनियर

10वीं के जिला टापर मोदस्सिर अहमद रहे। उसने 98 फीसद अंक हासिल किए। आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। मोदस्सिर अमर सिनेमा चकबासू लेन मोहल्ले के निवासी हैं। सफलता के पीछे माता-पिता और दो बड़ी बहनों का सहयोग बताते हैं। अफसर बन समाज का करना चाहते भला

नारायणपुर रोड दिघरापट्टी गांव निवासी वंश कुमार दूसरे नंबर पर रहे। उसने 96 फीसद अंक हासिल किया है। आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर समाजसेवा करना चाहते हैं। बेटे की सफलता पर माता-पिता काफी खुश हैं। डाक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती शांभवी सिंह

95 फीसद अंक लाकर तीसरे रैंक पर शांभवी सिंह रहीं। वे आगे चलकर डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं। वह कहती है कि शुरू से बायोलाजी पढ़ने की ललक मन में थी। वह अवसर अब आ गया। सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दी है। कहती है कि कड़ी मेहनत करके अच्छी डाक्टर बन देश, दुनिया में नाम कमाना चाहती हूं।

वहीं 94.60 फीसद अंक लाकर मुदीत सिंह चौथे स्थान पर रहे। प्रियांशु पुरुषोत्तम 94 फीसद अंक लाकर पांचवें स्थान पर रहे। स्कूल निदेशक मोनादीपा मित्रा, छात्रों की सफलता पर काफी खुशी जाहिर की है। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रथा को 93.80 फीसद, अनिश कुमार को 93.80 फीसद, अस्मित सिंह गोगिया 93.40 फीसद, मयंक केजरीवाल 93.20 वहीं आयुष कुमार ने 93 फीसद अंक लाया।

12वीं में आकाश प्रथम 12वीं में विज्ञान संकाय में आकाश ने प्रथम, आदर्शन ने द्वितीय और सृजन चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में आयुष सोनी प्रथम, साक्षी द्वितीय, शशांक राज तृतीय स्थान पर रहे। 10वीं कक्षा के अंग्रेजी में अधिकतम 97 अंक, गणित में 99 अंक, विज्ञान में अधिकतम 97 अंक, समाजशास्त्र में अधिकतम 100 अंक, अर्थशास्त्र में 100 अंक, हिदी में 99 तथा कंप्यूटर में 100 अंक प्राप्त किए। 90 से 100 फीसद के बीच 30, 80 से 89 फीसद के बीच 70 और 70 से 79 फीसद के बीच 65 विद्यार्थी रहे।

chat bot
आपका साथी