अभियंताओं की टीम ने किया कटाव स्थलों का निरीक्षण

गायघाट प्रखंड की केवटसा जमालपुर कोदई काटा पिरौछा दक्षिणी शिवदाहा बलौर निधि लदौर सुस्ता पंचायतों के कटाव स्थलों का निरीक्षण अभियंताओं की टीम ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:50 AM (IST)
अभियंताओं की टीम ने किया कटाव स्थलों का निरीक्षण
अभियंताओं की टीम ने किया कटाव स्थलों का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड की केवटसा, जमालपुर कोदई, काटा पिरौछा दक्षिणी, शिवदाहा, बलौर निधि, लदौर, सुस्ता पंचायतों के कटाव स्थलों का निरीक्षण अभियंताओं की टीम ने किया। बागमती नदी के कटाव से बचाव हेतु बाढ़ से पूर्व कटाव निरोधी कार्य कर जानमाल की सुरक्षा का निर्देश दिया। अभियंताओं की टीम में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता तथा जल मिश्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरविंद गुप्ता एवं कनीय अभियंताओं के साथ विधायक निरंजन राय, सीओ राघवेंद्र कुमार ने भी निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि बागमती नदी के कटाव से बचाव संबंध में अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में मौखिक एवं लिखित जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय से काम नहीं किया गया तो लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित पूर्व जिला पार्षद फुलबाबू राय, राजद नेता अरविंद राय, विनोद राय, कृष्ण मोहन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, देवेंद्र राय, देवलाल राय ,रंजीत प्रसाद यादव, हरेंद्र राम आदि मौजूद रहे। अभियंताओं ने बाढ़ पूर्व बचाव कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

स्टेशन पर छह अवैध वेंडर धराए

जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाकर तीन महिलाओं समेत छह अवैध वेंडरों को पकड़ा। पकड़े गए सभी अवैध वेंडर विभिन्न ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे थे। इनके पास से खाने-पीने के सामान के अलावा प्रतिबंधित बोतल बंद पानी जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व चौकी कमांडर बीपी वर्मा ने किया। अभियान दल में शामिल एसआइ केके पासवान, गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी