दरभंगा में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए विधायक स्वर्णा सिंह ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

अस्पतालों में लगातार बेड की संख्या बढाई जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के प्रयास हो रहे है। इस विपरीत एवं जटिल परिस्थितियों में भी गरीबों की जीविका ना प्रभावित हो संपूर्ण लॉकडाउन से बचने की कोशिश की है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 01:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 01:09 PM (IST)
दरभंगा में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए विधायक स्वर्णा सिंह ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

 दरभंंगा (गौड़ाबौराम), जासं। कोरोना महामारी को ले विधायक स्वर्णा सिंह ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर जनता के हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। कहा कि प्रशासनिक टीम, डॉक्टरों की टीम अथक प्रयास कर जीवन रक्षक उपाय में लगी है। अस्पतालों में लगातार बेड की संख्या बढाई जा रही है। ऑक्सीजन की उपलब्धता के प्रयास हो रहे है। इस विपरीत एवं जटिल परिस्थितियों में भी गरीबों की जीविका ना प्रभावित हो, संपूर्ण लॉकडाउन से बचने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हमारी समझदारी इसी में है कि हम घर से तभी बाहर निकलें, जब जरूरी हो। यह भी देखना है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोई मरीज को दवा एवं ऑक्सीजन तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य सामग्री या उनके परिजनों को भोजन की समस्या ना हो। इसके लिए मैं तत्पर हूं। विधायक ने इसके लिए मोबाइल नंबर 9470772233, 8252125409, 9934873353, 9934772549, 7980761459, 9693106205 सहित करीब एक दर्जन नंबर पर किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए संपर्क करने की बात कही है।

153 लोगों की हुई रैपिड जांच

पीएचसी समेत एपीएम थानाक्षेत्र के एक गांव में लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार, मनोज कुमार, अनवर करीम की देखरेख में 153 लोगों का रैपिड एंटीजेट टेस्ट किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 50 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। उक्त आशय की पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बसंत कुमार पंचानन ने देते हुए बताया कि पीएचसी में 50 लोगों आरटीपीसीआर किया गया, नमूने को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। जबकि, एपीएम थानाक्षेत्र के एक गांव में 153 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।

गांवों को किया गया सैनिटाइज

प्रखंड क्षेत्र के बाजार व बधौनी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा के निर्देश पर करोना महामारी से बचाव को लेकर रविवार को इलाके को सैनिटाइज किया गया। बीडीओ झा ने कहा कि अटहर दक्षिणी, अटहर उत्तरी, बहेड़ी पूर्वी व बधौनी में सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ है। बाकी बची पंचायतों में शीघ्र सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी