शिवहर सड़क हादसे में आनंद मोहन के पुत्र व‍िधायक चेतन आनंद जख्‍मी

ट्रैक्टर से कार टकराने के कारण हुआ हादसा। बाल-बाल बचे विधायक चेतन आनंद। कार क्षतिग्रस्त। घटना कमरौली गांव के पास की। घटना का कारण कोहरा बताया गया है। इस हादसे में श‍िवहर के कांग्रेस प्रवक्ता को भी चोट आई है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:42 PM (IST)
शिवहर सड़क हादसे में आनंद मोहन के पुत्र व‍िधायक चेतन आनंद जख्‍मी
कमरौली में हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार टकरा गई। फोटो : जागरण

शिवहर, जासं।  सीतामढ़ी- शिवहर एनएच 104 के कमरौली गांव के पास रव‍िवार की रात सड़क हादसे में शिवहर विधायक चेतन आनंद बाल- बाल बच गए। हालांकि, इस हादसे में विधायक और उनके साथ कार में सवार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह को चोटें आईं हैं। दोनों का शिवहर के निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। विधायक की कार क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि विधायक चेतन आनंद रविवार की शाम कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह के साथ अपनी कार पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण के लिए छतौना गांव गए थे। वहीं रात में कमरौली गांव के रास्ते शिवहर लौट रहे थे। इसी क्रम में कमरौली के पास कोहरे की वजह से सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से विधायक की कार टकरा गई। इस हादसे में विधायक और कार में सवार कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह बाल- बाल बच गए। हालांकि, दोनों चोटिल हो गए। विधायक के पांव में चोट आई है। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने विधायक समेत सवार लोगों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद विधायक समेत अन्य लोग शिवहर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने इलाज किया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह विधायक का हाल जानने बड़ी संख्या में समर्थक शिवहर पहुंच गए। हादसे में विधायक की  कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना के बाद सोमवार को विधायक का हाल जानने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधायक चेतन आनंद ने लोगों के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि वह ठीक हैं। घबराने की बात नहीं है। इसके बाद समर्थक लौट गए। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश  कुमार सिंह ने कहा कि हादसा बड़ा था। ईश्वर का शुक्र है कि हम बच गए। कोहरे की वजह से आए द‍िन सड़क हादसे हो रहे हैं। खासकर जहां मोड़ है। वहां गत‍ि न‍ियंत्रण में नहीं होने के कारण हादसे के श‍िकार हो जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी