धूमधाम से मना मिथिला का लोकपर्व कोजागरा

मिथिला का लोकपर्व कोजागरा मंगलवार को रिमझिम फुहारों के बीच धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:50 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:50 AM (IST)
धूमधाम से मना मिथिला का लोकपर्व कोजागरा
धूमधाम से मना मिथिला का लोकपर्व कोजागरा

मुजफ्फरपुर : मिथिला का लोकपर्व कोजागरा मंगलवार को रिमझिम फुहारों के बीच धूमधाम से मनाया गया। नवविवाहित दूल्हों के घर कोजागरा को लेकर सुबह से ही उत्सवी माहौल बना रहा। दूल्हे के ससुराल से आए भार को देखने के लिए पूरे दिन आस-पड़ोस के लोगों का तांता लगा रहा। रिश्तेदार और मेहमान भी जुटे रहे। शाम में ससुराल से भेजे गए नए वस्त्र पहनाकर मंगलगीतों के बीच परिवार की महिलाओं ने नवविवाहित दूल्हों का चुमाउन किया। चुमाउन के बाद दुर्वाक्षत देकर बुजुर्गों ने उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की और आशीर्वाद दिया। मिथिला के पारंपरिक लोक गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। चुमाउन के बाद दूल्हों ने अपने साला और भाभी के साथ पारंपरिक पचीसी खेल का आनंद लिया। इस दौरान महिलाओं की हुल्लड़बाजी और ठहाकों से घर-आंगन गूंजता रहा। चुमाउन के बाद समाज के लोगों के बीच मखाना-बताशा और पान बांटे गए। फलित दर्शन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के पंडित प्रभात मिश्र और राधा कृष्ण मंदिर के रवि पुजारी ने बताया कि बंगाल में लक्ष्मी पूजा या कोजागरी पूर्णिमा के रूप में भी यह लोकप्रिय है। शहर के राधा-कृष्ण मंदिर, आरके पुरम बेला रोड नंबर एक सहित कई जगहों पर देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद फल-प्रसाद का वितरण किया गया।

शरद पूर्णिमा पर प्रसाद का वितरण

महाराणा प्रताप सेवा संस्थान द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरीबों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद भिखारी के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजेश्वर प्रसाद भिखारी के पुत्र एवं समाजसेवी प्रेम चंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में लाल बाबू सिंह, मंगल किशोर सिंह, राणा देवीदयाल सिंह, अजय सिंह, शिवजी सहनी, महेंद्र प्रसाद, हेमचंद्र मिश्र, सुरेश गुप्ता, विनोद कुमार, लालबाबू कुमार, डा. जगदीश शर्मा, खुशबू, शिल्पी गुप्ता, छाया वर्मा आदि ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी