मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दो दिनों से लापता बच्ची का नदी में मिला शव

कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौली पुल से पाच सौ मीटर दक्षिण कदाने नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:18 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:18 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दो दिनों से लापता बच्ची का नदी में मिला शव
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में दो दिनों से लापता बच्ची का नदी में मिला शव

मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौली पुल से पाच सौ मीटर दक्षिण कदाने नदी से बच्ची का शव बरामद किया गया। इसकी जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसकी पहचान कुढ़नी थाना की केरमाडीह पंचायत के बड़कापूर निवासी दिलीप पासवान की पुत्री अनुष्का कुमारी(10) के रूप मे हुई। स्वजनों ने बताया कि वह 24 सितंबर को घर से अचानक कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह कुछ लोग ने एक शव को कदाने नदी में देखा। मुकेश पासवान, जवाहर लाल साह, अनिल चौधरी, किशुन पासवान आदि ने सीओ से आपदा की राशि मृतका के स्वजन को देने की माग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोखर में डूबने से मौत कांटी प्रखंड की गोदाई फुलकाहा पंचायत के कुशी हरपुर रमणी निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र विकास कुमार (28) की पोखर में डूबने से मौत हो गई। शव को उपलाते देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। उसके मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पारू में मासूम की डूबने से मौत

पारू थाना क्षेत्र के मोहजामा गाव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से शत्रुघ्न गिरी के डेढ़ वर्षीय पुत्र आर्यन राज की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि खेलते समय वह पानी भरे गड्ढे में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी