पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा, मरीजों की सुविधा का ख्याल रखे स्वास्थ्य विभाग

प्रभारी मंत्री पिछले दो दिनों से लगातार जिले के विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की सुबह वे सदर अस्पताल पहुंचे व यहां की तमाम व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद थे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:36 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:36 AM (IST)
पूर्वी चंपारण के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा, मरीजों की सुविधा का ख्याल रखे स्वास्थ्य विभाग
पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी मंत्री ने लिया सदर अस्पताल का जायजा। फोटो- जागरण

मोतिहारी, संस। मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। धरातल पर सरकार प्रायोजित योजनाओं का लोगों को लाभ मिले, इसके लिए सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को सकारात्मक भूमिका निभाने की जरूरत है। बिहार सरकार में मद्य निषेद, उत्पादन व निबंधन मंत्री सह पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने उक्त बातें बुधवार की सुबह सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां बता दें कि जिले के प्रभारी मंत्री श्री कुमार पिछले दो दिनों से लगातार जिले के विभिन्न जगहों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की सुबह वे सदर अस्पताल पहुंचे व यहां की तमाम व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में पीकू वार्ड , सितारा दीदी का सामुदायिक रसोईघर, जीएनएम एवं पारा मेडिकल प्रशिक्षण केंद्र में अवस्थित टीकाकेंद्र, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, आरटीपीसीआर टेस्टिंग केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया व कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम अमित अचल, डीआईओ शरत चंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी