करजा में पिस्तौल का भय दिखाकर लाखों की लूट

करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा में शनिवार की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लाख की संपत्ति लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 01:44 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 06:09 AM (IST)
करजा में पिस्तौल का भय दिखाकर लाखों की लूट
करजा में पिस्तौल का भय दिखाकर लाखों की लूट

मुजफ्फरपुर। करजा थाना क्षेत्र के बोरबारा में शनिवार की रात आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने घर में घुसकर तीन लाख की संपत्ति लूट ली। इस दौरान लोग जगे तो पिस्तौल दिखा शोर नहीं करने की हिदायत देते हुए चुप करा दिया। पीड़ित गृहस्वामी विनय शुक्ला के पुत्र ने बताया कि शनिवार की देर रात आधा दर्जन बदमाश घर में घुस गए। घर में रखा ट्रंक ,बक्सा ,अटैची आदि को तोड़कर कीमती गहने, कपड़े सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति लूट ली। आवाज सुनकर जब वे लोग जगे तो पिस्तौल का भय दिखा चुप करा दिया और सामान लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने मामले की जाच पड़ताल की। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि चोरी हुई है, मामला दर्ज कर जाच की जा रही है। पीड़ितों ने बताया कि सभी बदमाश हाफ पैंट में खुले बदन थे। उधर, सदर थाना क्षेत्र के पताही में चौक स्थित जेनरल स्टोर का चोरों ने ताला काटने का प्रयास किया। इसी दौरान ऐन मौके पर पुलिस की गाड़ी के पहुंचने से चोर सफल नहीं हो पाए व फरार हो गए। हालाकि चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में दुकानदार ललन ठाकुर ने सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

दुकान में चोरी का प्रयास

बरूराज थाना के सहमलवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में बीती रात चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस बाबत पीड़ित खंतरी महानंद गाव निवासी शकर भगत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा कि उन्हें जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन बीती रात वे अपने पैतृक गाव में किसी काम से रह गए थे।

chat bot
आपका साथी