पृथ्वी दिवस पर धरा का शृंगार, उत्तर बिहार के जिलों में लगाए गए लाखों पौधे, देखें तस्वीरें...

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर उत्तर बिहार के सभी जिलों में पौधारोपन किया गया। जिला प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नेताओं ने पौधे लगाएं। देखें तस्वीरों में...

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 02:34 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:34 PM (IST)
पृथ्वी दिवस पर धरा का शृंगार, उत्तर बिहार के जिलों में लगाए गए लाखों पौधे, देखें तस्वीरें...
पृथ्वी दिवस पर धरा का शृंगार, उत्तर बिहार के जिलों में लगाए गए लाखों पौधे, देखें तस्वीरें...

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  विश्व पृथ्वी दिवस पर रविवार को लाखों पौधे लगाकर धरा का साज-श्रृंगार किया गया। उत्तर बिहार के जिलों में विभिन्न सरकारी विभागों, रेलवे, एनटीपीसी, जीविका व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर प्रकृति की रक्षा व पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, सीतामढ़ी में जानकी मंदिर समेत कई जगहों पर पौधारोपन किया गया। सीतामढ़ी में 3.10 लाख पौधे लगाए जा रहे। 

देखें तस्वीरों में...

मुजफ्फरपुर

पृथ्वी दिवस पर समाहणालय परिसर में पौधारोपण करते एसडीपीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास (बीच में) व अन्य।

 पृथ्वी दिवस पर पौधे लगाकर इसकी सुरक्षा का संकल्प लेते शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी।

सीतामढ़ी

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर सीतामढ़ी में कोविड केयर हेल्थ सेंटर परिसर में पौधारोपण करतीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा।

श्री जानकी मंदिर उर्विजा कुंड के श्री रामकृत स्तंभ के पास पौधारोपण करते श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार अध्यक्ष।

सीतामढ़ी में पौधारोपण करते जदयू जिलाध्यक्ष राणा रंधीर सिंह चौहान (बीच में)

मधुबनी

पौधरोपण करते जदयू जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह

बासोपट्टी में पौधरोपण करते ग्रामीण

शिवहर

पौधरोपन करते डीडीसी, एसपी, डीएम, कृषि विज्ञान केंद्र जिला समन्वयक एवं एसडीएम।

पृथ्वी दिवस पर विभिन्न जिला प्रशासन सहित अन्य निकायों द्वारा जिले में चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान।  जिलावासियों को पौधारोपण के प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष लाभ बता प्रेरित करते बांएं से डीडीसी, एसपी, डीएम, कृषि विज्ञान केंद्र जिला समन्वयक एवं एसडीएम।

पूर्वी चंपारण

पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण

पश्चिम चंपारण

बेतिया: कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य

दरभंगा 

दरभंगा स्थित वन प्रमंडल कार्यालय में पौधारोपण करते पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी व अन्य।

chat bot
आपका साथी