मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस Muzaffarpur News

मिठनपुरा के रामबाग चौरी में बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम। मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी ने की जांच सीसीटीवी फुटेज व कर्मी के बयान में भिन्नता।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 11:00 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बेखौफ अपराधियों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक फाइनेंस कंपनी के एरिया सहायक प्रबंधक विकास कुमार को निशाना बनाया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके पास से करीब 29 हजार रुपये व कुछ कागजात से भरे बैग लूट लिए। सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पूछताछ में कर्मी ने बताया कि ब्लू रंग के बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जांच के लिए नगर डीएसपी रामनरेश पासवान भी मौके पर पहुंचे। कर्मी व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। 

पूछताछ में कर्मी विकास ने पुलिस को बताया कि वह उक्त मोहल्ले में एक समूह में बैठक करने के बाद कई लोगों से लोन की किश्त वसूली कर बाइक से चक्कर रोड स्थित दफ्तर के लिए निकले। लेकिन कुछ ही दूरी पर हेलमेट पहने बदमाशों ने उनसे लूटपाट की। कर्मी का कहना है कि घटना का विरोध किया तो बदमाश ने पिस्टल तान दी। इसके बाद रुपये लेकर खादी भंडार चौक की तरफ भाग निकले। इधर, नगर डीएसपी ने आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला। जिसमें कर्मी का बयान व मौके से मिले साक्ष्य में भिन्नता मिलने की बात सामने आई है।

 डीएसपी ने कार्यालय पर बुलाकर समूह की महिलाओं से अलग-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज की। मैनेजर व समूह की महिलाओं के बयान में भी भिन्नता मिली है। बहरहाल डीएसपी का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।  

chat bot
आपका साथी