मुजफ्फरपुर में आसमान में छाए बादल रुक-रुक कर हुई बारिश, मौसम विभाग का 13 अगस्त तक अलर्ट

मंगलवार रात से ही मौसम ने करवाट बदली। कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:50 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में आसमान में छाए बादल रुक-रुक कर हुई बारिश, मौसम विभाग का 13 अगस्त तक अलर्ट
मुजफ्फरपुर में आसमान में छाए बादल रुक-रुक कर हुई बारिश, मौसम विभाग का 13 अगस्त तक अलर्ट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में मंगलवार की देर रात से ही मौसम का मिजाज बदला है। बारिश बुधवार को भी सुबह से ही जारी है। इससे मौसम में ठंडक आ गई है। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुजफ्फरपुर में रात से ही हो रही बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। 

जिले में मंगलवार को अलसुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान 0.13 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। पूरे दिन 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा बहती रही। अधिकतम औसत तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले साल 11 अगस्त का इलाके का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा था। उधर, मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने इलाके में 13 अगस्त तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। जबकि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार के अनुसार 12 अगस्त तक उत्तर बिहार में बारिश होगी। इस अवधि में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री रहेगा। 

chat bot
आपका साथी