BRA Bihar University: विवि के हेल्थ सेंटर को शुरू करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बंद पड़े हेल्थ सेंटर को शुरू करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर छात्र हम ने कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय को ज्ञापन सौंपा है। मांगों में विश्वविद्यालय परिसर में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू करने की मांग।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:13 AM (IST)
BRA Bihar University: विवि के हेल्थ सेंटर को शुरू करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय की तस्वीर। (जागरण आर्काइव)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बंद पड़े हेल्थ सेंटर को शुरू करने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर छात्र हम ने कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय को ज्ञापन सौंपा है। छात्र हम के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सह विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा कि 21 जून को होने वाली सिंडिकेट की बैठक में इन मुद्दों पर विचार कर इसपर सहमति देने की मांग की गई है। संकेत ने कहा कि कुलपति के सहायक को उन्होंने मांगपत्र सौंप दिया है। मांगों में विश्वविद्यालय परिसर में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू करने, विश्वविद्यालय में पीजी संगीत विभाग की स्थापना करने, पीजी छात्रावास संख्या छह से पुलिस बल को खाली कराकर उसे शोध के छात्रों को आवंटित करने, छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी करने, सत्र को नियमित करने, डिग्री निकालने की प्रक्रिया पूर्णत: आनलाइन करने, परीक्षा विभाग की गलती के कारण छात्रा की बीपीएससी की नौकरी छूटी इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि यदि इन मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं मानता है तो चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

विवि में सिंडिकेट की बैठक आज

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दोपहर 12 बजे से सोमवार को सिंडिकेट की बैठक होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। विवि की ओर से बताया गया कि इस बैठक में 25 फरवरी को पिछली बैठक के एजेंडे को स्वीकृति मिलेगी। साथ ही दो दिन पूर्व एकेडमिक काउंसिल की बैठक से स्वीकृत ओएमआर शीट पर परीक्षा, सत्र नियमित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाएगी। वहीं सदस्यों की ओर से भी अलग-अलग बिंदुओं पर प्रस्ताव आ सकते हैं। छात्र नेताओं ने सिंडिकेट सदस्यों से मिलकर छात्र हित में कई मुद्दों को उठाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी